उज्जैन। शहर के त्रिवेणी संग्रहालय में नित्य नैवेद्यम पारमार्थीक न्याय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. जिसमें प्रदेश के पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर द्वारा शहर की प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान काम किया और आम लोगों तक मदद भी पहुंचाई. लेकिन कार्यक्रम को देखकर कहीं नहीं लगा कि अभी कोरोना काल है. कार्यक्रम में प्रदेश के जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरता गया है.
मंत्री अजीब बयान
आम लोग, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, विधायक सहित अन्य सभी लोग बिना माक्स के कार्यक्रम में इसे शामिल हुए. जैसे कोरोना खत्म हो गया हो. लापरवाही बरतने पर जब मंत्री उषा ठाकुर से सवाल पूछा गया कि क्या कोरोना खत्म हो गया है. तब मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने अपना ही अजीब कोरोना ज्ञान बता दिया जो किसी के गले ना उतरा. मंत्री का कहना है कि कोरोना गया तो नहीं है, लेकिन लोग वैदिक पद्धति के आधार पर जी रहे हैं. उन्हें भरोसा हो गया है कि हम मेडिटेशन और प्रणामयाम कर रहे हैं. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहा है, तो हमें कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है.