उज्जैन। प्रदेश में कोरोना वायरस की कहर के चलते गरीब मजदूर, आम जनता और किसान सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उज्जैन जिले के घट्टीया तहसील में इन दिनों फसल को चौपट करने वाला टिड्डियों के दल ने दस्तक दी है. जिससे पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट पर है और सभी ग्राम पंचायत रनाहेड़ा पहुंचे, जहां मशाल लेकर पेड़ों से टिड्डियों के दल को भगाने में जुटे हुए हैं.
संकट की इस घड़ी में लगातार मौसम भी अपना रंग बदल रहा है. कभी बारिश हो रही है, तो कभी अन्य आपदा आ रही है. किसानों को अब दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति विकट है. उज्जैन जिले में कोरोना ने शहरी के साथ ग्रामीण क्षत्रों में भी दस्तक दे चुका है. कोरोना का कहर तो जिले में चल ही रहा है, अब टिड्डीयों के हमले का भी संकट मंडरा रहा है. जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.
उज्जैन जिले के घट्टीया तहसील क्षेत्र में हजारों की संख्या में टिड्डी दल की मौजूदगी देखी जा रही है. वहीं प्रशासन अलग-अलग उपाय कर रहा है, प्रशासन पेड़ पर बैठे टिड्डी दल को मशाल जलाकर खत्म करने की कोशिश कर रहा है. वहीं नायब तहसीलदार ने बताया कि, वे लगातार कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क में है. दिल्ली से आई हुई टीम से भी बातचीत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, सुबह 4 बजे से ट्रैक्टर द्वारा सेनेटाइजर मशीन का उपयोग कर दवा के छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही चार से पांच फायर ब्रिगेड का भी इंतजाम कर लिया गया है. जिससे इस टिड्डी दल को खत्म करने में मदद मिलेगी, उन्होंने कहा कि, इस कार्य में 4 से 5 दिन लग जाएंगे.