उज्जैन। घट्टीया तहसील के पानबिहार गांव के रविदास मोहल्ले में बिजली विभाग ने खंबे तो गाड़ दिए लेकिन तार नहीं लगाया, मजबूरन लोगों को तीन सौ मीटर दूर से बिजली का कनेक्शन लेना पड़ रहे है, जिससे हादसे की आशंका भी बनी रहती है. सिंगल वायर का उपयोग करने पर कई बार वायर टूटकर मकान के ऊपर या रास्ते पर गिर जाते हैं, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है.
स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर बिजली विभाग सही तरीके से बिजली कनेक्शन दे, तो उन्हें कनेक्शन लेने में कोई दिक्कत नहीं है. समय पर बिल भरने के बावजूद भी बिजली विभाग इनकी कोई भी बात नहीं सुन रहा है. समस्या को लेकर सहायक यंत्री से भी लोगों ने बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने जवाब देने से मना कर दिया.