उज्जैन। देश के आम बजट में किए गए प्रावधानों के अनुसार मध्य प्रदेश का आगामी बजट तैयार करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट में किए गए प्रावधानों के बारे में सभी मंत्रियों को जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य, पीएचई सहित तमाम विभाग आगामी बजट को लेकर नए सिरे से समीक्षा करें, ताकि केंद्र के बजट में किए गए प्रावधानों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जा सके.
केंद्र की तर्ज पर होगा MP का बजट, शिवराज के मंत्रियों को निर्देश
मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य के वर्ष 2020 - 2021 बजट अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. कोरोना काल के चलते विधानसभा का मानसून सत्र नहीं होने के कारण वर्ष 2020 - 2021 का बजट अध्यादेश के माध्यम से लाया गया है, जल्द ही प्रदेश सरकार बजट पेश करेगी. लेकिन यह कितना लुभावना होगा या फिर इस बजट पर आम लोगों की जेब पर भारी पड़ेगा या फिर यह राहत भरा हो सकता है. पहले से ही रसोई, गैस सहित पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं. ऊपर से प्रदेश सरकार ने अगर टैक्स बढ़ाया तो प्रदेश की आम जनता के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.
मंत्रियों का दावा आम जनता को राहत देने वाला होगा बजट
उज्जैन पहुंचे कई मंत्रियों ने दावा किया कि इस बार बजट कोरोना काल को देखते हुए पेश किया जाएगा. आम जनता को राहत मिले. इस तरह का होगा बजट. धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल का चुनौतीपूर्ण दौर गुजरा है. इस बार विभाग में जो कटौती हुई है. वित्त मंत्री से बात चल रही है, पूर्व बजट यथावत रखा जाए. उज्जैन महाकुंभ का शहर है सबसे खास उज्जैन के लिए ही बात रहती है. कुंभ संग्रहालय बनेगा अनिवार्य कार्य सभी जरूर होंगे उज्जैन में कला कौशल केंद्र बनने का.
इन मंत्रियों ने रखी बात
पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेश धाकड़ ने भी दावा किया है कि प्रदेश में बजट पेश होने जा रहा है सिर्फ-सिर्फ विकास पर फोकस रहेगा. ग्रामीण क्षेत्र में विकास किस तरह हो उस पर मुख्यमंत्री से बात कही है सभी योजनाएं लागू की जाएगी. उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भरत सिंह कुशवाह ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनता की सरकार है. भारतीय जनता पार्टी पर हमेशा लोगों ने विश्वास किया है और भरोसा किया है, जन भावनाओं को देखते हुए प्रदेश में विकास के आने वाले सत्र में बजट प्रस्तुत होगा और आम जनता को राहत देने वाला होगा.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बजट को लुभावना बताते हुए राहत देने वाला बताया कि कहा कि आने वाले बजट ऐसा होगा कि बहुत ज्यादा भार लोगों पर ना हो लेकिन कोरोना काल के कारण पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है. प्रदेश भी अछूता नहीं है. बहुत सारी चीजों पर हम लोग सोच रहे सरकार की अर्थव्यवस्था बिना डगमगाए और आम व्यक्ति पर ज्यादा बोझ ना पड़े ऐसा बजट पेश किया जाएगा.
आम बजट की खास बातें
- आत्मनिर्भर भारत पैकेज समेत कई योजनाओं को कोरोना काल में लाया गया, ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बढ़ाया जा सके. आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी की गई.
- वायुप्रदूषण से निबटने के लिए 2000 करोड़ का पैकेज
- कोविड वैक्सीन के लिए इस साल 35 हजार करोड़ का आवंटन
- स्वास्थ्य के लिए 2.23 हजार करोड़ से ऊपर का आवंटन
- वित्तमंत्री ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया.
- पूंजीगत खर्च में 5.54 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव और स्वास्थ्य बजट 94,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.38 लाख करोड़ रुपये हुआ.
- रेलवे को 2021-22 में रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ दिए गए
- कृषि अवसंरचना कोष को बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये, सूक्ष्म सिंचाई परियोजना कोष को दोगुना किया गया.