उज्जैन(ujjain)। जिले के नागदा में चम्बल रोड किलकिपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. अकरम खान नाम के इस बुजुर्ग ने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.आत्महत्या करने के बाद कमरे में लगे ब्लैक बोर्ड पर तीन लोगों का नाम लिख परेशान करने का आरोप लगाया .
ब्लैक बोर्ड पर तीन लोगों का नाम लिख लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
आज सुबह किलकिपुरा क्षेत्र में रहने वाले अजीज पिता अकरम खान ने कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले 55 साल के इस बुजुर्ग ने कमरे मे मौजूद ब्लैकबोर्ड पर आत्महत्या करने कि वजह लिखी. बुजुर्ग ने ब्लैक बोर्ड पर लिखा कि मेरी मौत के तीन लोग जिम्मेदार है. यह तीन लोग समसुद्दीन , सिद्दीकी और मोहम्मद है.
सूदखोर ने ली निगमकर्मी की जान! 3000 रुपए कर्ज को बना दिया 30000, 'बाबू' भी करता था परेशान
तीन लोगों पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप
मृतक ने तीनों लोगों पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. बुजुर्ग ने लिखा मैं जब अपनी जमीन देखने गया तो इन्होंने मुझे गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी. इससे से परेशान होकर बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया.सुबह परिजनों ने जब कमरे को खोला तो बुजुर्ग फांसी पर लटका दिखा. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट की जांच की जा रही है.