ETV Bharat / state

महाकाल के दर पर नरोत्तम मिश्रा, पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने पहुंचे गृहमंत्री और अनिरुद्धाचार्य महाराज

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज महाकाल के दर पर पहुंचे. जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद गृहमंत्री और कथावाचक अनिरुद्धचार्य महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने कथास्थल पहुंचे.

Narottam Mishra in Mahakaleshwar
महाकाल के दर पर गृहमंत्री
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 6:16 PM IST

महाकाल के दर पर नरोत्तम मिश्रा

उज्जैन। मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन कई हस्तियां महाकाल के दर पर हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. नेता, राजनेता और अभिनेता से लेकर आम जनता महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को हनुमान जयंती पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद गृहमंत्री कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मिलने उनके कथास्थल पहुंचे. गृहमंत्री के अलावा संत अनिरुद्धाचार्य भी प्रदीप मिश्रा से मिलने पहंचे.

महाकाल के दर पर गृहमंत्री: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंदिर पहुंचकर गर्भ गृह की चौखट से भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक किया, क्योंकि गर्भ गृह में जाने पर प्रतिबंध था. इसलिए नरोत्तम मिश्रा ने गर्भ गृह की चौखट से पूजन किया. साथ ही नंदी हॉल में बैठकर पंडे पुजारियों ने पूजन संपन्न कराया. नरोत्तम मिश्रा जब महाकाल मंदिर पहुंचे तो उनके कार्यकर्ताओं ने पुलिस के अधिकारियों से धक्का-मुक्की करते हुए जबरदस्ती नंदी हॉल में प्रवेश कर गए.

कई मुद्दों पर बोले नरोत्तम मिश्रा: इस दौरान मंदिर से निकलते ही गृहमंत्री ने कहा कि महाकाल से प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की है. वहीं कांग्रेस के कथाओं से पोस्टर हटाने और संतों पर कब्जा करने के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने शब्द ही गलत इस्तेमाल किया. गृहमंत्री ने कहा कि कभी किसी संत पर कोई कब्जा कर पाया है क्या. इसके अलावा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने वाली धमकी पर उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. ऐसा कुछ नहीं होगा. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे खुद उन्हें लग रहा होगा कि उनकी उम्र हो चुकी है. बिना सहारे के वे उठ और बैठ भी नहीं पा रहे. बता दें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा महाकाल दर्शन के बाद सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथास्थल पर पहुंचे.

Aniruddhacharya meet Pandit Pradeep Mishra
पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने पहुंचे अनिरुद्धाचार्य महाराज

महाकाल से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

गृहमंत्री और अनिरुद्धाचार्य पहुंचे प्रदीप मिश्रा से मिलने: यहां उन्होंने प्रदीप मिश्रा को शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया व आशीर्वाद लिया. गृह मंत्री के साथ वृंदावन से आए कथावाचक अनिरुद्धचार्य महाराज ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत कर जनमानस को संबोधित किया. अनिरुद्धाचार्य महाराज वहीं हैं, जिन्हें बम से उड़ाने व 1 करोड़ राशि देने की धमकी मिली है. बता दें इन दिनों अनिरुद्धाचार्य महाराज इंदौर में कथा कर रहे हैं.

महाकाल के दर पर नरोत्तम मिश्रा

उज्जैन। मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन कई हस्तियां महाकाल के दर पर हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. नेता, राजनेता और अभिनेता से लेकर आम जनता महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को हनुमान जयंती पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद गृहमंत्री कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मिलने उनके कथास्थल पहुंचे. गृहमंत्री के अलावा संत अनिरुद्धाचार्य भी प्रदीप मिश्रा से मिलने पहंचे.

महाकाल के दर पर गृहमंत्री: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंदिर पहुंचकर गर्भ गृह की चौखट से भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक किया, क्योंकि गर्भ गृह में जाने पर प्रतिबंध था. इसलिए नरोत्तम मिश्रा ने गर्भ गृह की चौखट से पूजन किया. साथ ही नंदी हॉल में बैठकर पंडे पुजारियों ने पूजन संपन्न कराया. नरोत्तम मिश्रा जब महाकाल मंदिर पहुंचे तो उनके कार्यकर्ताओं ने पुलिस के अधिकारियों से धक्का-मुक्की करते हुए जबरदस्ती नंदी हॉल में प्रवेश कर गए.

कई मुद्दों पर बोले नरोत्तम मिश्रा: इस दौरान मंदिर से निकलते ही गृहमंत्री ने कहा कि महाकाल से प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की है. वहीं कांग्रेस के कथाओं से पोस्टर हटाने और संतों पर कब्जा करने के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने शब्द ही गलत इस्तेमाल किया. गृहमंत्री ने कहा कि कभी किसी संत पर कोई कब्जा कर पाया है क्या. इसके अलावा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को बम से उड़ाने वाली धमकी पर उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. ऐसा कुछ नहीं होगा. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे खुद उन्हें लग रहा होगा कि उनकी उम्र हो चुकी है. बिना सहारे के वे उठ और बैठ भी नहीं पा रहे. बता दें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा महाकाल दर्शन के बाद सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथास्थल पर पहुंचे.

Aniruddhacharya meet Pandit Pradeep Mishra
पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने पहुंचे अनिरुद्धाचार्य महाराज

महाकाल से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

गृहमंत्री और अनिरुद्धाचार्य पहुंचे प्रदीप मिश्रा से मिलने: यहां उन्होंने प्रदीप मिश्रा को शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया व आशीर्वाद लिया. गृह मंत्री के साथ वृंदावन से आए कथावाचक अनिरुद्धचार्य महाराज ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत कर जनमानस को संबोधित किया. अनिरुद्धाचार्य महाराज वहीं हैं, जिन्हें बम से उड़ाने व 1 करोड़ राशि देने की धमकी मिली है. बता दें इन दिनों अनिरुद्धाचार्य महाराज इंदौर में कथा कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 6, 2023, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.