ETV Bharat / state

उज्जैनः शादी तुड़वाने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका के होने वाले ससुर को उतारा मौत के घाट - nanakheda

उज्जैन में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए प्रेमिका के होने वाले ससुर को मौत को घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों आरोपी प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

मृतक का शव
author img

By

Published : May 9, 2019, 9:22 PM IST

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में अपने घर की छत पर सो रहे ग्रामीण की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को मृतक की होने वाली बहू के प्रेमी ने ही अंजाम दिया है. चीखे सुनकर जब परिजन छत पर पहुंचे, तब आरोपी वहां से भाग चुके थे. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

मृतक का शव

जस्सीखेड़ी करण निवासी 50 साल के कैलाश मीणा घर की छत पर सो रहे थे. सुबह करीब 5 बजे उन पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया. आवाज सुनकर कैलाश की बहू छत पर पहुंचीं, तो आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजन आनन- फानन में कैलाश मीणा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कैलाश पर हमलावर ने चाकू से चार से पांच गंभीर वार किए.

सीएसपी ऋतु केवड़े ने बताया कि मृतक कैलाश के छोटे बेटे दीपक की शादी 12 मई को होने वाली है. दीपक की शादी जिस युवती से हो रही थी उसी के प्रेमी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. इस मामले में नामी बदमाश अजीत बमबज के बेटे अकबर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अकबर का युवती के घर आना जाना है, पुलिस युवती से भी पूछताछ कर रहे हैं.

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में अपने घर की छत पर सो रहे ग्रामीण की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को मृतक की होने वाली बहू के प्रेमी ने ही अंजाम दिया है. चीखे सुनकर जब परिजन छत पर पहुंचे, तब आरोपी वहां से भाग चुके थे. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

मृतक का शव

जस्सीखेड़ी करण निवासी 50 साल के कैलाश मीणा घर की छत पर सो रहे थे. सुबह करीब 5 बजे उन पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया. आवाज सुनकर कैलाश की बहू छत पर पहुंचीं, तो आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजन आनन- फानन में कैलाश मीणा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कैलाश पर हमलावर ने चाकू से चार से पांच गंभीर वार किए.

सीएसपी ऋतु केवड़े ने बताया कि मृतक कैलाश के छोटे बेटे दीपक की शादी 12 मई को होने वाली है. दीपक की शादी जिस युवती से हो रही थी उसी के प्रेमी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. इस मामले में नामी बदमाश अजीत बमबज के बेटे अकबर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अकबर का युवती के घर आना जाना है, पुलिस युवती से भी पूछताछ कर रहे हैं.

Intro:उज्जैन छोटे बेटे की शादी 12 मई को थी जिस युवति से उसकी शादी होनी थी उसी के प्रेमी ने ही हत्या की है होने वाली बहू के प्रेमी ने सोते हुए ससुर का गला रेत मौत के घाट उतारा


Body:उज्जैन छत पर सो रहे एक ग्रामीण वृद्धि की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई हमलावर परिजनों के छत पर पहुंचने पर फरार हो गया मृतक के छोटे बेटे की शादी 12 मई को थी जिस व्यक्ति से उसकी शादी होनी थी उसी के प्रेमी ने की हत्या की है होने वाली बहू के प्रेमी ने सोते हुए ससुर का गला रेत मौत के घाट उतारा ससुर की चीख सुनकर बड़ी बहू छत पर पहुंची और युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन युवक युवा जट्ट की कर फरार हो गया मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को और युक्ति को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।


Conclusion:उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के जस्सी खेड़ी करण निवासी कैलाश पिता भेरुलाल मीणा 50 साल घर की छत पर सो रहे थे सुबह करीब 5:00 बजे उस पर एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया आवाज सुनकर कैलाश की बहू बाशा छत पर आ गई हमलावर उसे देख भाग गया उसको पकड़ने का प्रयास भी किया गया था परिजन कैलाश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है कि कैलाश पर हमलावर ने चाकू से चार से पांच गंभीर बाहर किए मृतक कैलाश के छोटे पुत्र दीपक की शादी 12 मई को है जिसकी तैयारी परिवार कर रहा था सीएसपी ऋतु केवड़े ने बताया कि दीपक की शादी जिस युवती से हो रही थी उसी के प्रेमी ने हत्या की है मामले में नामी बदमाश अजीत बमबज के लड़के अकबर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अकबर का युवती के घर आना जाना है पुलिस युवती से भी पूछताछ कर रहे हैं।


बाइट---ऋतु केवड़े (सी एस पी उज्जैन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.