उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में अपने घर की छत पर सो रहे ग्रामीण की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को मृतक की होने वाली बहू के प्रेमी ने ही अंजाम दिया है. चीखे सुनकर जब परिजन छत पर पहुंचे, तब आरोपी वहां से भाग चुके थे. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
जस्सीखेड़ी करण निवासी 50 साल के कैलाश मीणा घर की छत पर सो रहे थे. सुबह करीब 5 बजे उन पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया. आवाज सुनकर कैलाश की बहू छत पर पहुंचीं, तो आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजन आनन- फानन में कैलाश मीणा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कैलाश पर हमलावर ने चाकू से चार से पांच गंभीर वार किए.
सीएसपी ऋतु केवड़े ने बताया कि मृतक कैलाश के छोटे बेटे दीपक की शादी 12 मई को होने वाली है. दीपक की शादी जिस युवती से हो रही थी उसी के प्रेमी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. इस मामले में नामी बदमाश अजीत बमबज के बेटे अकबर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अकबर का युवती के घर आना जाना है, पुलिस युवती से भी पूछताछ कर रहे हैं.