ETV Bharat / state

MP Khelo India Youth Games: महाकाल की नगरी उज्जैन में योगासन की शुरुआत, 3 से होगी मलखंभ प्रतियोगिता

मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया के अंतर्गत आज महाकाल की नगरी उज्जैन में योगासन की शुरुआत हो गई है. इसके बाद 3 फरवरी से यहां मलखंभ की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी.

mp khelo india youth games
महाकाल की नगरी उज्जैन में योगासन की शुरुआत
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 8:58 PM IST

महाकाल की नगरी उज्जैन में योगासन की शुरुआत

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में खेलो इंडिया की शुरुवात बुधवार एक फरवरी से हो चुकी है. यहां 10दिवसीय आयोजन में योगासन व मलखंभ के खेल होने है. जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के 500 से अधिक बच्चे 27 राज्यों से आए हैं. बुधवार पहला दिन रहा और आज से 3 दिन तक योगासन की प्रतियोगिताएं होंगी. आज पहले दिन 19 राज्यों के 128 बच्चे शामिल हुए है. इनका चयन 30,000 बच्चों में से किया गया है. कार्यक्रम कि शुरुआत शहर के माधव सेवा न्यास में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, गोवा के खेल मंत्री गोविंद गावडे, योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव हरियाणा, योग आयोग के सदस्य जयदीप आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. अब 1 से 3 फरवरी योगासन और 6 से 10 फरवरी मलखंभ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. ज्ञात रहे मलखंभ में देश का पहला द्रोणाचार्य अवार्ड शहर के योगेश मालवीय के नाम है.

Khelo India Youth Games: सीहोर के सुकुमारो ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा

फिट इंडिया से युवा पीढ़ी हो रही प्रेरितः दरअसल शासन द्वारा सभी खिलाड़ियों के खाने ठहरने, आयोजन स्थल तक आने जाने व शहर घूमने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. विशेष अतिथि नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन महासचिव तथा हरियाणा योग आयोग के सदस्य जयदीप आर्य ने अपने उद्बोधन में उज्जैन की पावन धरा पर सभी योग खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं सरकार द्वारा योग को बढ़ावा देने हेतु किये जा रहे कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त की. विशिष्ट अतिथि गोवा के खेल मंत्री गोविंद गावड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ से युवा पीढ़ी प्रेरित हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने वाले अग्रणी राज्यों में शामिल है.

योग में चार स्पर्धाएं होंगीः उच्च शिक्षा मंत्री ने उज्जैन नगरी के योग इतिहास एवं प्राचीन वैभव से सभी खिलाड़ियों को परिचय कराया साथ ही कहा की योग के बल पर ही भगवान श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र धारण किया था. भगवान कृष्ण का नाम श्री कृष्ण यही उज्जैन में हुआ. योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ मिलिंद्र त्रिपाठी ने जानकारी दी कि देश के कोने-कोने में छिपी खेल प्रतिभाओं की खोज के अभियान को लेकर आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स योग प्रतियोगिता का बुधवार से उज्जैन में आरम्भ हो गया है. खेलो इंडिया में योग के 4 इवेंट ट्रैडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर को शामिल किया गया है. खेलों इंडिया अंतर्गत उज्जैन के माधव सेवा न्यास के सभागृह में देश भर से आए योग खिलाड़ी अपने जैहर दिखा रहे हैं. बुधवार सुबह 10 बजे से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव जी द्वारा खेलो के आरम्भ की घोषणा की गई.

महाकाल की नगरी उज्जैन में योगासन की शुरुआत

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में खेलो इंडिया की शुरुवात बुधवार एक फरवरी से हो चुकी है. यहां 10दिवसीय आयोजन में योगासन व मलखंभ के खेल होने है. जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के 500 से अधिक बच्चे 27 राज्यों से आए हैं. बुधवार पहला दिन रहा और आज से 3 दिन तक योगासन की प्रतियोगिताएं होंगी. आज पहले दिन 19 राज्यों के 128 बच्चे शामिल हुए है. इनका चयन 30,000 बच्चों में से किया गया है. कार्यक्रम कि शुरुआत शहर के माधव सेवा न्यास में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, गोवा के खेल मंत्री गोविंद गावडे, योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव हरियाणा, योग आयोग के सदस्य जयदीप आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. अब 1 से 3 फरवरी योगासन और 6 से 10 फरवरी मलखंभ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. ज्ञात रहे मलखंभ में देश का पहला द्रोणाचार्य अवार्ड शहर के योगेश मालवीय के नाम है.

Khelo India Youth Games: सीहोर के सुकुमारो ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा

फिट इंडिया से युवा पीढ़ी हो रही प्रेरितः दरअसल शासन द्वारा सभी खिलाड़ियों के खाने ठहरने, आयोजन स्थल तक आने जाने व शहर घूमने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. विशेष अतिथि नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन महासचिव तथा हरियाणा योग आयोग के सदस्य जयदीप आर्य ने अपने उद्बोधन में उज्जैन की पावन धरा पर सभी योग खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं सरकार द्वारा योग को बढ़ावा देने हेतु किये जा रहे कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त की. विशिष्ट अतिथि गोवा के खेल मंत्री गोविंद गावड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ से युवा पीढ़ी प्रेरित हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने वाले अग्रणी राज्यों में शामिल है.

योग में चार स्पर्धाएं होंगीः उच्च शिक्षा मंत्री ने उज्जैन नगरी के योग इतिहास एवं प्राचीन वैभव से सभी खिलाड़ियों को परिचय कराया साथ ही कहा की योग के बल पर ही भगवान श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र धारण किया था. भगवान कृष्ण का नाम श्री कृष्ण यही उज्जैन में हुआ. योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ मिलिंद्र त्रिपाठी ने जानकारी दी कि देश के कोने-कोने में छिपी खेल प्रतिभाओं की खोज के अभियान को लेकर आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स योग प्रतियोगिता का बुधवार से उज्जैन में आरम्भ हो गया है. खेलो इंडिया में योग के 4 इवेंट ट्रैडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर को शामिल किया गया है. खेलों इंडिया अंतर्गत उज्जैन के माधव सेवा न्यास के सभागृह में देश भर से आए योग खिलाड़ी अपने जैहर दिखा रहे हैं. बुधवार सुबह 10 बजे से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव जी द्वारा खेलो के आरम्भ की घोषणा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.