उज्जैन। धार्मिक नगरी अवंतिका उज्जैनी में मंगलवार को अचानक महादेव के मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगने लगा. बड़ी संख्या में मंदिर में बिना किसी पर्व के भक्तों को देख हर कोई हैरान रह गया. जब जानकारी निकाली तो सामने आया कि महादेव के मंदिर में शिवलिंग के ऊपर एक मटकी बंधी हुई है. यह मटकी भगवान को गर्मी से राहत देने के लिए लगाई गई है. खास बात यह है कि मटकी पानी से भरी हुई है, लेकिन भगवान शिव के ऊपर दूध से अभिषेक हो रहा है. उससे भी बड़ा अचरज इस बात का है कि मटकी खाली भी नहीं हो रही है. जिसे देख सभी भक्त हैरान हैं. इसे आप आस्था या अंधविश्वास कुछ भी नाम दे सकते हैं.
मंदिर में हो रहा चमत्कार : जब मंदिर में हो रहे इस घटना की जानकारी लोगों तक पहुंची तो यहां भक्तों का तांता लगने लगा. सभी श्रद्धालु इसे महादेव का चमत्कार मान रहे हैं. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि सुबह 7 बजे से यह क्रम जारी है और यह एक चमत्कार ही है, जो भगवान ने वैशाख माह की अक्षय तृतीया के दो दिन बाद हमें दिखाया है. मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालु कोई मोबाइल में वीडियो बनाने लगा तो कोई मंदिर में भजन कीर्तन गाने लगा. मंदिर में अचानक इस तरह का माहौल देख अब लगातार भक्तों की संख्या बढ़ रही है. लोग दूध को प्रसाद मानकर बर्तन में रखकर साथ ले जा रहे हैं. मंदिर में अचानक भक्ति में डूबे हुए लोगों को देख अब बसंत विहार का यह महादेव मंदिर सुर्खियों में है.
कुछ खबर यहां पढ़ें |
चमत्कार के बाद 21 लीटर दूध अर्पित: दरअसल श्रद्धालु जिस स्थान पर चमत्कार मान रहे हैं. वह शहर के बसंत विहार सी सेक्टर कॉलोनी में स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में देखने को मिल रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गर्मी के मौसम में भगवान शिव को ठंडक पहुंचाने के लिए मटकी को जलाभिषेक के लिए बांधा जाता है. पानी भरी हुई मटकी से अपने आप भगवान शिव पर दूग्धाभिषेक हो रहा है. दूध टपकने की घटना के बाद हर कोई इसे भगवान शिव की महिमा बता रहा है. धार्मिक आस्थाओं के चलते रहवासी श्रद्धालुओं ने 21 लीटर दूध मंगाकर भगवान बड़केश्वर महादेव के मंदिर में दुग्ध अभिषेक किया और भगवान का आशीर्वाद लिया.