ETV Bharat / state

Mauni Amavasya 2023: शनिचरी अमावस पर लाखों श्रद्धालुओं ने किए शनिदेव के दर्शन, जानें क्यों खास है ये दिन - शनिचरी अमावस्या का महत्व

शनिचरी अमावस्या पर देश भर से श्रद्धालु उज्जैन में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. लोगों ने दान-पुण्य कर अपने कपड़े छोड़े. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने शनिदेव के दर्शन का भी लाभ लिया.

ujjain shanichari amavasya
उज्जैन में शनिचरी अमावस पर श्रद्धालुओं ने किए शनिदेव के दर्शन
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 5:24 PM IST

उज्जैन में शनिचरी अमावस पर श्रद्धालुओं ने किए शनिदेव के दर्शन

उज्जैन। शनिवार को शनिचरी अमावस पर उज्जैन के त्रिवेणी घाट स्थित मां शिप्रा के तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया. रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी शनि मंदिर पर आना शुरु किया और स्नान कर पनौती के रूप में अपने जूते कपड़े और दान-पुण्य कर दर्शन का लाभ लिया. माना जाता है कि शनिचरी आवास पर भगवान शनि के दर्शन करने से उनका पूजन पाठ करने से जिनको शनि की दशा होती है उसका प्रभाव कम होता है. शनिचरी अमावस्या पर नव ग्रह शनि मंदिर को फूलों से सजाया गया. शनि महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया.

क्यूआर कोड से दान: उज्जैन तहसीलदार अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि शनिश्चरी अमावस्या पर ढाई से 3 लाख लोगों के नहाने की तैयारी की गई थी. चप्पे चप्पे पर निगाह के लिए लगभग 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. अधिकारी ने बताया कि दान के लिए इस बार क्यूआर कोड स्कैनर लगाए हैं. और श्रद्धलुओं से आग्रह किया कि ऑनलाइन दान करें जिसका रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. जिसके चलते चिल्लर बहुत कम आ रहे हैं. देर रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो गई थी. सुबह 8 बजे तक लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया.

Mauni Amavasya 2023: महापर्व के रूप में मनाई जाएगी मौनी अमावस्या, 30 वर्ष बाद बना विशेष योग, जानिए कैसे करें पूजा

शनिचरी अमावस का महत्व: उज्जैन में त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर में अमावस्या का अपना महत्व है श्रद्धालु यहां डुबकी लगाकर मंदिर के दर्शन करते है. इसके बाद पनौती के रूप में अपने कपडे़ और जूते चप्पल यहीं छोड़ जाते हैं. शनि मंदिर के पंडित जितेंद्र बैरागी ने बताया कि अमावस्या पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म भी किया जाता है. इस दिन स्नान और दान का भी विशेष महत्त्व होता है. शनिवार के दिन अमावस्या की तिथि पड़ने के कारण इस दिन शनि देव की पूजा करने से विशेष शांति होती है. जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती चल रही और पितृ दोष, काल सर्प योग, अशुभ गृह योग सहित अन्य कठनाई चल रही हो, इस दिन शनिदेव की पूजा से लाभ मिलता है.

उज्जैन में शनिचरी अमावस पर श्रद्धालुओं ने किए शनिदेव के दर्शन

उज्जैन। शनिवार को शनिचरी अमावस पर उज्जैन के त्रिवेणी घाट स्थित मां शिप्रा के तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया. रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी शनि मंदिर पर आना शुरु किया और स्नान कर पनौती के रूप में अपने जूते कपड़े और दान-पुण्य कर दर्शन का लाभ लिया. माना जाता है कि शनिचरी आवास पर भगवान शनि के दर्शन करने से उनका पूजन पाठ करने से जिनको शनि की दशा होती है उसका प्रभाव कम होता है. शनिचरी अमावस्या पर नव ग्रह शनि मंदिर को फूलों से सजाया गया. शनि महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया.

क्यूआर कोड से दान: उज्जैन तहसीलदार अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि शनिश्चरी अमावस्या पर ढाई से 3 लाख लोगों के नहाने की तैयारी की गई थी. चप्पे चप्पे पर निगाह के लिए लगभग 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. अधिकारी ने बताया कि दान के लिए इस बार क्यूआर कोड स्कैनर लगाए हैं. और श्रद्धलुओं से आग्रह किया कि ऑनलाइन दान करें जिसका रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. जिसके चलते चिल्लर बहुत कम आ रहे हैं. देर रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो गई थी. सुबह 8 बजे तक लगभग 1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया.

Mauni Amavasya 2023: महापर्व के रूप में मनाई जाएगी मौनी अमावस्या, 30 वर्ष बाद बना विशेष योग, जानिए कैसे करें पूजा

शनिचरी अमावस का महत्व: उज्जैन में त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर में अमावस्या का अपना महत्व है श्रद्धालु यहां डुबकी लगाकर मंदिर के दर्शन करते है. इसके बाद पनौती के रूप में अपने कपडे़ और जूते चप्पल यहीं छोड़ जाते हैं. शनि मंदिर के पंडित जितेंद्र बैरागी ने बताया कि अमावस्या पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म भी किया जाता है. इस दिन स्नान और दान का भी विशेष महत्त्व होता है. शनिवार के दिन अमावस्या की तिथि पड़ने के कारण इस दिन शनि देव की पूजा करने से विशेष शांति होती है. जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती चल रही और पितृ दोष, काल सर्प योग, अशुभ गृह योग सहित अन्य कठनाई चल रही हो, इस दिन शनिदेव की पूजा से लाभ मिलता है.

Last Updated : Jan 21, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.