ETV Bharat / state

PMO का सलाहकार बताकर रौब झाड़ रहा था , पुलिस के सामने ऐसे खुली पोल - मध्य प्रदेश की खबरें

उज्जैन में एक शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी ठग खुद को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य और पीएमओ का सलाहकार बता रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

man caught in ujjain
शातिर ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 3:55 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 6:34 AM IST

उज्जैन। शहर में माधव नगर पुलिस को गुरुवार को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक शातिर बुजुर्ग ठग का पर्दाफाश हुआ. आरोपी ठग खुद को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य और पीएमओ का सलाहकार बताकर उज्जैन के आईजी कार्यालय पहुंचा था. उसकी बातचीत के आधार पर जब शक हुआ तो मौके पर पहुंची माधव नगर थाना पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. इसके बाद ठग की सारी पोल खुल गई.

पुलिस ने जब आरोपी से आईडी कार्ड मांगा तो वह आनाकानी करने लगा और नहीं दिखा सका. इसके पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पता चला कि एक दिन पहले ही फर्जी ईमेल कर एक वरिष्ठ अधिकारी से अपने को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बताकर जानकारी भी मांगी. इस बात का खुलासा ठग का मोबाइल चेक करने पर पता चला. आपको बता दें कि आरोपी दूध संघ उज्जैन से सेवानिवृत्त है, जिसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है.

बोलचाल के तरीके से खुली पोल

माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधी को सूचना मिली थी कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन कार्यालय में एक शख्स आया है और अपने आप को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बता रहा है और एडीजी साहब से मिलना चाहता है. बोलचाल के तरीके से संदिग्ध लग रहा है. थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे. यहां पूछताछ करने पर व्यक्ति का नाम प्रमोद कुमार मेहता पता चला.

उज्जैन : Black Fungus के 55 मरीजों की एक साथ बिगड़ी तबीयत, इंजेक्शन बदलने के बाद खराब हुई हालत

शोहरत हासिल करने की थी मंशा

व्यक्ति द्वारा खुद को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बताने पर संदिग्ध लगा. इस आधार पर पुलिस ने अपनी पूछताछ आगे बढ़ाई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पता चला कि प्रमोद मेहता नाम का यह शख्स अभी हाल ही में दुग्ध संघ से रिटायर हुआ है और माधावनगर थाना क्षेत्र के ऋषि नगर में रहता है. वह शोहरत हासिल करने के उद्देश्य से खुद को केंद्रीय सदस्यता आयोग का सदस्य और पीएमओ का सलाहकार बताता था, जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया.

पुलिस ने दर्ज किया आरोपी के खिलाफ मामला

आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि वह उज्जैन दौरे पर आया है. इस दौरान उसे वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात करना है. उसने बताया कि अधिकारियों से मेलजोल बढ़ाने और अपना काम आसानी से कराने के लिए वह इस तरह का झूठ बोल रहा था. आरोपी के मोबाइल को पुलिस द्वारा चेक करने पर कई जानकारी हासिल की गई. फिलहाल आरोपी पर धारा 170, 419 और 511 में अपराध दर्ज किया गया है.

उज्जैन। शहर में माधव नगर पुलिस को गुरुवार को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक शातिर बुजुर्ग ठग का पर्दाफाश हुआ. आरोपी ठग खुद को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य और पीएमओ का सलाहकार बताकर उज्जैन के आईजी कार्यालय पहुंचा था. उसकी बातचीत के आधार पर जब शक हुआ तो मौके पर पहुंची माधव नगर थाना पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. इसके बाद ठग की सारी पोल खुल गई.

पुलिस ने जब आरोपी से आईडी कार्ड मांगा तो वह आनाकानी करने लगा और नहीं दिखा सका. इसके पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पता चला कि एक दिन पहले ही फर्जी ईमेल कर एक वरिष्ठ अधिकारी से अपने को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बताकर जानकारी भी मांगी. इस बात का खुलासा ठग का मोबाइल चेक करने पर पता चला. आपको बता दें कि आरोपी दूध संघ उज्जैन से सेवानिवृत्त है, जिसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है.

बोलचाल के तरीके से खुली पोल

माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधी को सूचना मिली थी कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन कार्यालय में एक शख्स आया है और अपने आप को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बता रहा है और एडीजी साहब से मिलना चाहता है. बोलचाल के तरीके से संदिग्ध लग रहा है. थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ कार्यालय पहुंचे. यहां पूछताछ करने पर व्यक्ति का नाम प्रमोद कुमार मेहता पता चला.

उज्जैन : Black Fungus के 55 मरीजों की एक साथ बिगड़ी तबीयत, इंजेक्शन बदलने के बाद खराब हुई हालत

शोहरत हासिल करने की थी मंशा

व्यक्ति द्वारा खुद को केंद्रीय सतर्कता आयोग का सदस्य बताने पर संदिग्ध लगा. इस आधार पर पुलिस ने अपनी पूछताछ आगे बढ़ाई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पता चला कि प्रमोद मेहता नाम का यह शख्स अभी हाल ही में दुग्ध संघ से रिटायर हुआ है और माधावनगर थाना क्षेत्र के ऋषि नगर में रहता है. वह शोहरत हासिल करने के उद्देश्य से खुद को केंद्रीय सदस्यता आयोग का सदस्य और पीएमओ का सलाहकार बताता था, जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया.

पुलिस ने दर्ज किया आरोपी के खिलाफ मामला

आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि वह उज्जैन दौरे पर आया है. इस दौरान उसे वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात करना है. उसने बताया कि अधिकारियों से मेलजोल बढ़ाने और अपना काम आसानी से कराने के लिए वह इस तरह का झूठ बोल रहा था. आरोपी के मोबाइल को पुलिस द्वारा चेक करने पर कई जानकारी हासिल की गई. फिलहाल आरोपी पर धारा 170, 419 और 511 में अपराध दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.