उज्जैन। उज्जैन महाकाल प्रबंधक समिति की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार 1 फरवरी से प्रोटोकॉल सुविधा बंद कर दी गई है. महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल के जरिए अतिविशिष्ट को जिला प्रशासन से सुविधा मिलती है. वीआईपी को छोड़कर अन्य श्रद्धालु प्रोटोकाल के माध्यम से दर्शन करना चाहते हैं तो 250 रुपए का टिकट लेने के बाद ही महाकाल मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. अब महाकाल मंदिर समिति की नई व्यवस्था भस्मआरती की तर्ज पर 250 रुपये का शीघ्र दर्शन टिकट ऑनलाइन कर दिया गया है. जिसे मंदिर की वेबसाइट पर जाकर श्रद्धालु बुक कर सकते हैं. प्रोटोकॉल के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ में जो भी अन्य आएंगे, उन्हें ऑनलाइन लिंक के माध्यम से या फिर वेबसाइट पर जाकर ₹250 पर व्यक्ति के हिसाब से टिकट लेना होगा. जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग करेंगे, वैसे ही ई पास मोबाइल पर आ जाएगा.
इन लोगों को टिकट नहीं : बता दें कि प्रोटोकॉल के माध्यम से संत, महामंडलेश्वर, शंकराचार्य, प्रेस क्लब के सदस्य, अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार सत्कार व्यवस्था के अंतर्गत निःशुल्क शीघ्र दर्शन व्यवस्था से महाकाल के दर्शन कर सकते हैं. बाकी इनके साथ आने वाले श्रद्धालुओं को प्रोटोकाल की सुविधा लेने पर 250 रुपए का टिकट अनिवार्य होगा. तभी महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही महाकाल प्रबंधक समिति ने अब 250 रुपए की प्रोटोकॉल सुविधा को शुक्रवार से ऑनलाइन कर दिया है. जो श्रद्धालु प्रोटोकॉल ऑफिस नहीं जा सकते तो उन्हें अपने मोबाइल पर एक लिंक आएगी, जिसके माध्यम से वह ₹250 पर व्यक्ति के हिसाब से पेमेंट कर सकेंगे.
मोबाइल पर आएगा ई पास : फीस जमा करने पर मोबाइल पर ही ई पास आ जाएगा, जिसे दिखाकर श्रद्धालु प्रोटोकॉल गेट से जा सकेंगे. जो श्रद्धालु प्रोटोकॉल के माध्यम से दर्शन करना चाहते हैं तो महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट और ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. श्रद्धालु को पहले www.shreemahakaleshwar.com साइट पर जाकर प्रोटोकॉल दर्शन क नाम और जानकारी इंट्री करते ही मोबाइल पर एक लिंक आएगी. जिसके बाद 250 रुपए हर व्यक्ति के हिसाब से ऑनलाइन जमा कर टिकट बुक कर सकते है. मोबाइल पर ई टिकट की लिंक आएगी और उसका प्रिंट लेकर या फिर बड़े गणेश मंदिर के पास बने प्रोटोकॉल कार्यालय पर जाकर प्रिंट ले सकते है. इसके बाद गेट नंबर 13 से प्रोटोकॉल के माध्यम से आए श्रद्धलु को इंट्री दी जाएगी.