उज्जैन : गणतंत्र दिवस पर जहां देशभर में जश्न का माहौल है जगह-जगह तिरंगा लहराया गया. वहीं उज्जैन के तपोभूमि में भगवान महावीर तीन रंगों में दिखाई दिए जो कि राष्ट्रीय ध्वज जैसा था. सबसे पहले कलश महावीर भगवान के आयोजित हुए जिसमें 1008 कलश से जलाभिषेक किया गया. उसके बाद केसर, चंदन औषधि, गन्ना चूर्ण और घी से भी भगवान का अभिषेक किया गया.
बड़ी संख्या में पंहुचे श्रद्धालु
महावीर तपोभूमि पर भगवान महावीर स्वामी का महा मस्तकाभिषेक देश के तिरंगा अभिषेक से हुआ. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से महावीर तपोभूमि पहुंचे.पूरा कार्यक्रम देश भक्ति और धर्म भक्ति से साथ हुआ. आचार्य अनुभव सागर महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि पहले देशभक्ति होना चाहिए फिर धर्म भक्ति, देश सुरक्षित रहा तो धर्म सुरक्षित रहेगा और कहा कि हम किसी भी पार्टी किसी भी विचारधारा के हो लेकिन आज हमारे भारत के वैज्ञानिकों ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में वैक्सीन देकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है.
5 लाख रुपए की लगी अधिकतम बोली
1008 कलश को लेकर बोली भी लगाई गई, जिसमें पहले कलश के लिए अधिकतम बोली 5 लाख रुपए तक कि लगाई गई.