उज्जैन। नागझिरी उद्योगपुरी स्थित कपास्या खली इंडस्ट्रीज में दो बदमाशों ने अलसुबह लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात में 6 लाख से अधिक नगद और लाखों के गहने, मोबाइल, डीवीआर लूट ले गए. बदमाशों ने कमरे में सो रहे कर्मचारी की आंखों में मिर्च झोंकी और सरिये से पीटा भी. सूचना मिलने पर एएसपी सिटी, सीएसपी और नागझिरी टीआई सहित एफएसएल मौके पर पहुंचे और जांच कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बदमाशों को थी सारी जानकारी
जिन दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया उन्हें इंडस्ट्री पर बने कमरों और वहां तक पहुंचने के रास्ते की पूरी जानकारी थी. यही कारण रहा कि छत की खिड़की खोलकर लोहे के दरवाजे को काटने के बाद नीचे के कमरे तक आसानी से पहुंचे. लूटेरों ने वारदात के दौरान कर्मचारी भंवरलाल के साथ ही मारपीट की और पलंग पर सो रहे चंद्रप्रकाश राजानी को हाथ तक नहीं लगाया. खास बात यह कि सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर कहां रखा है, यह भी बदमाशों को पता था और कौन सी अलमारी में कैश व गहने हैं, इसकी जानकारी भी बदमाशों को थी.
पहले भी की गई लूट की कोशिश
महेश राजानी ने बताया कि उनकी इंडस्ट्रीज का कामकाज पुत्र कपिल राजानी संभालता है. उनके यहां करीब 6 कर्मचारी हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. महेश के मुताबिक पिछले वर्ष भी कुछ बदमाशों ने दीवार कूदकर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था, लेकिन तब सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन इस बार बदमाश सफल हो गए.