उज्जैन। जिले के महिदपुर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत पथ पर फेरी लगाकर विक्रय करने वाले हितग्राहियों को 10 हजार का लोन स्वीकृत किए जाने का प्रावधान है. इसके अंतर्गत आज बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 100 हितग्राहियों के ऋण स्वीकृत किए गए तथा 55 हितग्राहियों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शास्त्री एवं बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक राम अवतार मीणा द्वारा ऋण वितरण पत्र प्रदान किया गया है.
शास्त्री द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 9 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लाइव कार्यक्रम में पथकर विक्रेताओं से चर्चा की जाएगी, इसके लिए नगर पालिका में भी लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की जा रही है.