उज्जैन। जिले और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते करीब 48 घंटे तक क्षिप्रा नदी के तट पर बाढ़ जैसे हालात बने रहे, घंटों बाद बाढ़ का पानी रामघाट से उतर गया, लेकिन वहीं लगे विद्युत के पोल पर करंट फैल गया. जिसके बाद अचानक लाइन फाल्ट होने से लगी आग में दो कुत्ते और एक सुअर जलकर खाक हो गए.
बाढ़ का पानी जब घाट से खाली हुआ तो तबाही वाले मंजर थे, राम घाट पर अचानक इलेक्ट्रिक लाइन फाल्ट होने से घाट पर लगे पोल में करंट फैल गया, जिसके कारण वहां मौजूद कुत्ते और सुअर करंट की चपेट में आ गए और शॉर्ट सर्किट से जलकर मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को दूर रहने के लिए अलर्ट किया.