ETV Bharat / state

रोशनी से नहाया उज्जैन का टावर चौक, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बदल रही शहर की सूरत

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विश्व प्रसिद्ध उज्जैन शहर का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को टावर चौक पर की गई लाइटिंग का टेस्ट किया गया (lighting in Ujjain tower chowk). अलग-अलग रंगों की रोशनी से जगमगता टावर चौक बेहद सुंदर दिख रहा है.

lighting in Ujjain tower chowk
रोशनी से नहाया उज्जैन का टावर चौक
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Jan 22, 2022, 12:57 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक शहर उज्जैन की सूरत अब बदलने वाली है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब कई चौक-चौराहों की रंगत बदलने वाली है. नए प्रोजेक्ट में टावर चौराहे से इसकी शुरुआत की गयी है, जिसमें सिंधिया घराने के टावर पर खूबसूरत लाइटिंग की गयी है. रात में अलग-अलग कलर की लाइट से यह टावर चमक रहा है. लोगों के लिए यह आर्कषण का केंद्र बन रहा है. वहीं 26 जनवरी और 15 अगस्त को यहां तिरंगे वाली रोशनी दिखाई देगी (lighting in Ujjain tower chowk).

रोशनी से नहाया उज्जैन का टावर चौक

उज्जैन की बदलती तस्वीर
हमेशा आम लोगों से गुलजार रहने वाला शहर का टावर चौराहा रोशनी से जगमगा रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत की गयी लाइटिंग के कारण ये अब और अधिक सुन्दर दिखाई दे रहा है. टावर पर वायरिंग और लाइट लगाने के बाद शुक्रवार को इसकी टेस्टिंग की गयी, जिसमे अलग-अलग रंगो की लाइट टावर पर दिखाई दे रही है. निगमायुक्त व स्मार्ट सिटी के ईडी अंशुल गुप्ता ने बताया कि फिलहाल लाल, हरी, सफेद और नीली एलईडी का उपयोग किया गया है. टावर चौराहे पर आने वाले आम लोग लाइटिंग का आनंद ले सकेंगे.

उज्जैन में बीपीएल राशन कार्ड घोटाला, 30 हजार फर्जी राशन कार्ड कैंसिल, समग्र आईडी भी बंद की गई

जल्द लगेगा साउंड सिस्टम
आने वाले समय में उज्जैन टावर के शिखर पर इस तरह की लाइटिंग होगी कि उससे विभिन्न चित्र और संदेश दिखाए जा सकें. नीचे की तीनों मंजिलों पर इस तरह की लाइट होगी जो त्योहार या खास अवसरों पर बदली जा सकेगी.जै से आगामी 26 जनवरी और 15 अगस्त पर तिरंगा तथा दीपावली पर दीपकों की रोशनी दिखाई देगी. लाइटिंग को साउंड से भी जोड़ा जाएगा. लाइट के साथ साउंड सिस्टम भी लगेगा. जिस तरह के गाने या भजन बजेंगे, उसके साउंड के आधार पर लाइट भी बदलेगी. यह काम 26 जनवरी के पहले पूरा किया जाएगा. इसके पहले महाकालेश्वर मंदिर, हरसिद्धि और कालभैरव पर भी लाइटिंग की गई है. इसके कारण रात में इन मंदिरों का आकर्षण बढ़ा है.

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक शहर उज्जैन की सूरत अब बदलने वाली है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब कई चौक-चौराहों की रंगत बदलने वाली है. नए प्रोजेक्ट में टावर चौराहे से इसकी शुरुआत की गयी है, जिसमें सिंधिया घराने के टावर पर खूबसूरत लाइटिंग की गयी है. रात में अलग-अलग कलर की लाइट से यह टावर चमक रहा है. लोगों के लिए यह आर्कषण का केंद्र बन रहा है. वहीं 26 जनवरी और 15 अगस्त को यहां तिरंगे वाली रोशनी दिखाई देगी (lighting in Ujjain tower chowk).

रोशनी से नहाया उज्जैन का टावर चौक

उज्जैन की बदलती तस्वीर
हमेशा आम लोगों से गुलजार रहने वाला शहर का टावर चौराहा रोशनी से जगमगा रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत की गयी लाइटिंग के कारण ये अब और अधिक सुन्दर दिखाई दे रहा है. टावर पर वायरिंग और लाइट लगाने के बाद शुक्रवार को इसकी टेस्टिंग की गयी, जिसमे अलग-अलग रंगो की लाइट टावर पर दिखाई दे रही है. निगमायुक्त व स्मार्ट सिटी के ईडी अंशुल गुप्ता ने बताया कि फिलहाल लाल, हरी, सफेद और नीली एलईडी का उपयोग किया गया है. टावर चौराहे पर आने वाले आम लोग लाइटिंग का आनंद ले सकेंगे.

उज्जैन में बीपीएल राशन कार्ड घोटाला, 30 हजार फर्जी राशन कार्ड कैंसिल, समग्र आईडी भी बंद की गई

जल्द लगेगा साउंड सिस्टम
आने वाले समय में उज्जैन टावर के शिखर पर इस तरह की लाइटिंग होगी कि उससे विभिन्न चित्र और संदेश दिखाए जा सकें. नीचे की तीनों मंजिलों पर इस तरह की लाइट होगी जो त्योहार या खास अवसरों पर बदली जा सकेगी.जै से आगामी 26 जनवरी और 15 अगस्त पर तिरंगा तथा दीपावली पर दीपकों की रोशनी दिखाई देगी. लाइटिंग को साउंड से भी जोड़ा जाएगा. लाइट के साथ साउंड सिस्टम भी लगेगा. जिस तरह के गाने या भजन बजेंगे, उसके साउंड के आधार पर लाइट भी बदलेगी. यह काम 26 जनवरी के पहले पूरा किया जाएगा. इसके पहले महाकालेश्वर मंदिर, हरसिद्धि और कालभैरव पर भी लाइटिंग की गई है. इसके कारण रात में इन मंदिरों का आकर्षण बढ़ा है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.