ETV Bharat / state

आयुष्मान कार्ड शिविर का शुभारंभ - Ujjain

तराना में स्थानीय मदारबड़ जमातखाने में शहर काज़ी शफीउल्ला साहब एवं अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर हाजी नन्हे खां की सरपरस्ती में समाजिक संस्था गुलशन सामाजिक समिति तराना के तत्वावधान में समिति के सोहैल खान की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया.

free Ayushman card camp
आयुष्मान कार्ड शिविर का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:44 PM IST

उज्जैन। तराना तहसील में कोरोना महामारी के बाद अब हर परिवार की चिंता स्वास्थ्य को लेकर बनी हुई है. वहीं गरीब तबके के लोगों को कई बार गम्भीर बीमारियों के चलते इलाज के अभाव में अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है. ऐसे में अगर कोई कारगार सुविधा है तो वो है भारत सरकार का आयुष्मान कार्ड. जिसके तहत गम्भीर बीमारीयों में गरीब परिवार 5 लाख रुपए तक का चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज फ्री करवा सकते हैं.

कई परिवार ऐसे भी हैं जिनको भारत सरकार के इस आयुष्मान कार्ड की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण अभी तक इन लोगों के आयुष्मान कार्ड नही बन पाए हैं. ऐसे में रविवार को तराना में स्थानीय मदारबड़ जमातखाने में शहर काज़ी शफीउल्ला साहब एवं अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर हाजी नन्हे खां की सरपरस्ती में समाजिक संस्था गुलशन सामाजिक समिति तराना के तत्वावधान में समिति के सोहैल खान की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आमजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

उक्त शिविर का 200 लोगों ने लाभ लिया. शिविर में मुख्य रूप से गुलशन समाजिक समिति के अध्यक्ष कामिल कुरैशी, तराना के शहर काजी सहित कई लोगों ने लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के प्रति जागरूक किया और लोगों के कार्ड बनाए.

उज्जैन। तराना तहसील में कोरोना महामारी के बाद अब हर परिवार की चिंता स्वास्थ्य को लेकर बनी हुई है. वहीं गरीब तबके के लोगों को कई बार गम्भीर बीमारियों के चलते इलाज के अभाव में अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है. ऐसे में अगर कोई कारगार सुविधा है तो वो है भारत सरकार का आयुष्मान कार्ड. जिसके तहत गम्भीर बीमारीयों में गरीब परिवार 5 लाख रुपए तक का चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज फ्री करवा सकते हैं.

कई परिवार ऐसे भी हैं जिनको भारत सरकार के इस आयुष्मान कार्ड की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण अभी तक इन लोगों के आयुष्मान कार्ड नही बन पाए हैं. ऐसे में रविवार को तराना में स्थानीय मदारबड़ जमातखाने में शहर काज़ी शफीउल्ला साहब एवं अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर हाजी नन्हे खां की सरपरस्ती में समाजिक संस्था गुलशन सामाजिक समिति तराना के तत्वावधान में समिति के सोहैल खान की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आमजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

उक्त शिविर का 200 लोगों ने लाभ लिया. शिविर में मुख्य रूप से गुलशन समाजिक समिति के अध्यक्ष कामिल कुरैशी, तराना के शहर काजी सहित कई लोगों ने लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के प्रति जागरूक किया और लोगों के कार्ड बनाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.