उज्जैन। तराना तहसील में कोरोना महामारी के बाद अब हर परिवार की चिंता स्वास्थ्य को लेकर बनी हुई है. वहीं गरीब तबके के लोगों को कई बार गम्भीर बीमारियों के चलते इलाज के अभाव में अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है. ऐसे में अगर कोई कारगार सुविधा है तो वो है भारत सरकार का आयुष्मान कार्ड. जिसके तहत गम्भीर बीमारीयों में गरीब परिवार 5 लाख रुपए तक का चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज फ्री करवा सकते हैं.
कई परिवार ऐसे भी हैं जिनको भारत सरकार के इस आयुष्मान कार्ड की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण अभी तक इन लोगों के आयुष्मान कार्ड नही बन पाए हैं. ऐसे में रविवार को तराना में स्थानीय मदारबड़ जमातखाने में शहर काज़ी शफीउल्ला साहब एवं अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर हाजी नन्हे खां की सरपरस्ती में समाजिक संस्था गुलशन सामाजिक समिति तराना के तत्वावधान में समिति के सोहैल खान की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आमजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
उक्त शिविर का 200 लोगों ने लाभ लिया. शिविर में मुख्य रूप से गुलशन समाजिक समिति के अध्यक्ष कामिल कुरैशी, तराना के शहर काजी सहित कई लोगों ने लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के प्रति जागरूक किया और लोगों के कार्ड बनाए.