उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के माधव सेवा न्यास के सभागृह में 10 दिवसीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता की तैयारिया पूरी हो चुकी हैं. एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि कई खिलाड़ी उज्जैन पहुंच चुके हैं. कई देर रात तक पहुंच जाएंगे. सबके लिए खाने, ठहरने आयोजन स्थल तक आने जाने के लिए व शहर घूमने के लिए व्यवस्थाएं की हैं. आयोजन स्थल पर भी पूरी तैयारिया हैं. बुधवार सुबह 10बजे कार्यक्रम का आगाज होगा. शुरुआत में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत उज्जैन शहर में 1 से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं और 6 से 10 फरवरी तक मलखंब प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. ज्ञात रहे कि मलखंभ में उज्जैन के योगेश मालवीय को पहला द्रोणाचार्य अवार्ड मिल चुका है. वहीं देश के कोने-कोने में छुपी खेल प्रतिभाओं की खोज इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.
क्या बोले कोच व परिजन : महाराष्ट्र से 19 खिलाड़ियों की टीम लेकर पहुंचे सहायक कोच रूपेश मैकन बताया कि टीम में 9 बच्चियां हैं. 10 लड़के हैं. सभी योगासन में भाग लेंगे. दादर नगर हवेली से अपनी बेटी को योगासन के लिए साथ लाई हेमलता और उनके पति ने कहा कि हम लोग सोमवार को आए हैं. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उड़ीसा के पुरी से योगासन के खिलाड़ी सोमेंद्र और उनकी टीम ने व्यवस्थाओं को अच्छा बताया. कहा कि हम श्री महाकाल महालोक भी घूमे. वहीं महाराष्ट्र के आए रूपेश और उनके साथी खिलाड़ियों में योगासन के लिए काफी उत्साह देखने को मिला. सबने खुशी जताई.
Khelo India Youth Games 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली, खो-खो में दिखा रोमांचक मुकाबला
व्यापक स्तर पर तैयारियां : बता दें कि उज्जैन में खेलो इंडिया के कार्यक्रम को लेकर तत्कालीन जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने तमाम अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की थी. जिसमें खेल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सोनू गहलोत व शहर के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. सबको अलग-अलग कार्य बांटे गए हैं, जिससे उज्जैन आने वाले अतिथियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. हर कोई एक खास संदेश बाबा महाकाल से लेकर जाए. इसी आधार पर तैयारिया की गई हैं. वहीं जन जन तक संदेश पहुंचाने के लिए टॉर्च रैली भी निकाली गई थी, जिसमें शहर के कई खिलाड़ी शामिल हुए थे. अब हर किसी को इंतजार है तो बस बुधवार सुबह 10बजे का, जब खेलो इंडिया का आगाज उज्जैन में भी होगा.