उज्जैन। राजपूत करणी सेना ने टावर चौक पर अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के खिलाफ विरोध जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया.करणी सेना ने एट्रोसिटी एक्ट और पदोन्नति में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार जातिगत भेदभाव कर रही है साथ ही आरक्षण को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है, जिसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया. वहीं राजनेताओं को अगले चुनाव में नोटा बटन दबाने की भी धमकी दी और कहा कि स्वर्ण और सामान्य वर्गों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना होगा नहीं तो आगे भी इस तरह का आंदोलन जारी रहेगा.