उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन सक्रिय है. उज्जैन महाकाल मंदिर क्षेत्र के कोने-कोने से जानकारी जुटाई जा रही है. महाकाल मंदिर के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं महाकालेश्वर मंदिर के आसपास की होटल और रहवासियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.
Harsh firing in Morena: चंबल में फिर ठांय-ठांय, हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घर-घर जाकर हो रहा वेरिफिकेशन : महाकाल पुलिस ने गुदरी, कहारवाड़ी,बेगमबाग, तोपखाना, कोट मोहल्ला, गरीब नवाज कॉलोनी, गणेश नगर, जयसिंहपुरा क्षेत्र में हरेक घर से पूरी जानकारी जुटाई. राष्ट्रपति कोविंद महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस ने महाकाल मंदिर के पंडे-पुजारी व पुजारी प्रतिनिधियों का भी वैरिफिकेशन करवाया है. महाकाल थाना पुलिस ने विस्तारीकरण के निर्माण कार्य कर रही कंपनी एमपी बाबरिया, नानावृक्षा, श्याम, कालिदास कंस्ट्रक्शन से मजदूरों की सूची मंगवाकर सभी मजदूरों वैरिफिकेशन किया.
(President visit of Ujjain on 29 May) (Door to door verification in Ujjain)