उज्जैन। उज्जैन के मक्सी रोड पर नाकोड़ा गृह उद्योग दोना पत्तल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जहां फैक्ट्री की दीवार तोड़कर फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी हुई है.
नाकोड़ा गृह उद्योग दोना पत्तल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है. फैक्ट्री काफी दिनों से बंद है क्योंकि लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री मे मजदूरों को काम करने नहीं दिया जा रहा है. आसपास के लोगों ने आग फैक्ट्री में आग देखकर मालिक, फायर ब्रिगेड और माधवनगर पुलिस को सूचना दी. वहीं आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.