उज्जैन। स्मार्ट सिटी विभाग ने गूगल मैप का उपयोग करते हुए शहर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने का एक नायाब तरीका खोज निकाला है. देश का यह पहला प्रयोग है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों का गूगल पर जियो टैग किया गया है. अब मैप पर टच करते ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल और कॉन्टैक्ट हिस्ट्री सामने आ जाएगी जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव में काफी मदद मिलेगी.
स्मार्ट सिटी द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक कर गूगल मैप के द्वारा उज्जैन शहर को देखने पर यहां तीन अलग-अलग रंगों के स्पॉट दिखाई देंगे. इन हॉटस्पॉट पर टच करने से कोरोना मरीजों की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. लाल रंग के स्पॉट को टच करने से कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी. पीले रंग के स्पॉट को टच करने पर कोरोना वायरस से संक्रमित ऐसे लोग, जिनका इलाज चल रहा है, उनके बारे में जानकारी दिखाई देगी.
हरे रंग के स्पॉट को टच करने पर उन लोगों की जानकारी सामने आएगी, जो कोरोना पॉजिटिव तो थे, लेकिन इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. यहां मरीजों की हिस्ट्री में नाम, पता, उम्र, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की तारीख, लैब की जानकारी, किस अस्पताल में इलाज किया गया, मरीज किन-किन लोगों से मिला और कहां-कहां की यात्रा की, संक्रमण के दौरान क्या-क्या लक्षण सामने आए, मरीज के ठीक होने या मरने की तारीख सहित और भी कई महत्वपूर्ण बिंदु देखने को मिलेंगे.
स्मार्ट सिटी के विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमित क्षेत्रों की जानकारी जुटाने के लिए इस सुविधा की खोज की है. यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो स्मार्ट सिटी के इस मॉडल को प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लागू किया जा सकता है.