ETV Bharat / state

कुलदीप अपने हुनर से आधे इंच से भी छोटी गणेश प्रतिमा को दे रहे आकार

उज्जैन के कुलदीप दुबे ने चॉक और पेंसिल पर गणेश जी की एक इंच से लेकर आधे इंच और उससे भी कम लंबाई की गणेशजी की प्रतिमा को आकार दिया है. जिसे वह फ्री में ही बांट देते हैं.

उज्जैन चाक और पेंसिल पर एक इच से भी कम लंबाई के गणेश जी
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 4:07 PM IST

उज्जैन। गणेश उत्सव के चलते देश भर में अलग-अलग तरह की गणेशजी की प्रतिमाएं देखने को मिल रही हैं. कहीं 20 फीट तो कहीं 30 फीट ऊंची प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही हैं, जबकि कहीं लड्डू के गणेश तो कहीं चाक-पेंसिल पर गणेश जी तराश कर बनाये गये हैं. वहीं आधे इंच से भी कम लंबाई वाले गणेश जी की प्रतिमा बनाई गई है.

इंच से भी छोटे गणेशजी

कुलदीप दुबे ने गणेश जी की एक इंच से लेकर आधे इंच और उससे भी कम लंबाई की गणेश जी की प्रतिमा को आकार दिया है. कुलदीप का मानना है कि गणेश जी उनके इष्ट देवता हैं और ये हुनर उनकी बदौलत ही आया है. कुलदीप इन प्रतिमाओं में खूबसूरत रंग से रंग भी देते हैं, इसके बाद छोटी से छोटी प्रतिमा जीवंत दिखने लगती है.
कुलदीप ने कभी भी इस हुनर का उपयोग अपने रोजगार के लिए नहीं किया. आज भी वह अपनी बनाई हुई गणेश प्रतिमा को फ्री में ही बांट देते हैं.

उज्जैन। गणेश उत्सव के चलते देश भर में अलग-अलग तरह की गणेशजी की प्रतिमाएं देखने को मिल रही हैं. कहीं 20 फीट तो कहीं 30 फीट ऊंची प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही हैं, जबकि कहीं लड्डू के गणेश तो कहीं चाक-पेंसिल पर गणेश जी तराश कर बनाये गये हैं. वहीं आधे इंच से भी कम लंबाई वाले गणेश जी की प्रतिमा बनाई गई है.

इंच से भी छोटे गणेशजी

कुलदीप दुबे ने गणेश जी की एक इंच से लेकर आधे इंच और उससे भी कम लंबाई की गणेश जी की प्रतिमा को आकार दिया है. कुलदीप का मानना है कि गणेश जी उनके इष्ट देवता हैं और ये हुनर उनकी बदौलत ही आया है. कुलदीप इन प्रतिमाओं में खूबसूरत रंग से रंग भी देते हैं, इसके बाद छोटी से छोटी प्रतिमा जीवंत दिखने लगती है.
कुलदीप ने कभी भी इस हुनर का उपयोग अपने रोजगार के लिए नहीं किया. आज भी वह अपनी बनाई हुई गणेश प्रतिमा को फ्री में ही बांट देते हैं.

Intro:उज्जैन चाक और पेंसिल पर एक इच से भी कम लंबाई के गणेश जी की प्रतिमा


Body:उज्जैन गणेश उत्सव के चलते देशभर में अलग-अलग प्रतिमा देखने को मिल रही है जिसमें कहीं 20 फीट तो कहीं 30 फीट की प्रतिमा देखने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में गणेश पंडालों में पहुंच रहे हैं लेकिन क्या आपने आधे इंच या इससे भी कम लंबाई वाले और वह भी चाक या पेंसिल पर बने गणेश जी देखेंगे


Conclusion:उज्जैन के हुनर कुलदीप दुबे वैसे तो बचपन से ही संगीत को पसंद करते थे लेकिन इस बीच उनकी रुचि भगवान गणेश के फोटो की पेंटिंग बनाने की रही इस बीच 14 वर्ष की उम्र में ज्यादा तबीयत खराब हो जाने के कारण कई दिनों तक घर में आराम करना पड़ा तो घर में रखे चाक (बोर्ड पर लिखने वाला) पर गणेश जी की प्रतिमा उकेर दी इसके बाद भगवान गणेश में कुलदीप का ऐसा मन लगा कि आज करीब पिछले 12 सालों से लगातार चाक और पेंसिल के अंदर से निकलने वाला ग्रेफाइट पर गणेश जी की प्रतिमा बनाते आ रहे हैं आज कुलदीप गणेश जी की 1 इंच आधे इंच और उससे भी कम लंबाई की गणेश जी की प्रतिमा बना चुके हैं कुलदीप का मानना है कि गणेश मेरे इष्ट देवता हैं और यह हुनर उनकी बदौलत ही आया है कुलदीप इन प्रतिमाओं में खूबसूरत रंग भी कर देते हैं इसके बाद छोटी छोटी प्रतिमा जीवंत दिखने लगती है साथ ही कुलदीप ने कभी भी इस हुनर का उपयोग अपने रोजगार के लिए नहीं किया आज भी वह गणेश प्रतिमा को फ्री में ही बांट देते हैं



बाइट---कुलदीप दुबे (कलाकार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.