उज्जैन। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की अगुवाई में बीजेपी ने गांधी संकल्प पदयात्रा की शुरूआत की. इस पद यात्रा की शुरूआत महिदपुर से की गई, इस दौरान गहलोत वे गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोगों ने इस पद यात्रा में शिरकत की.
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक बहादुर सिंह चौहान सहित उज्जैन संभाग के तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे. गांधी संकल्प यात्रा के समापन के मौके पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने किसानों की कर्जमाफी और प्रदेश में चल रही लचर बिजली व्यवस्था पर कमलनाथ सरकार की जमकर खिंचाई की.