Gajkesari Yog 2024। साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है, जनवरी का महीना चल रहा है, और इस नए साल के इसी जनवरी महीने में एक विशेष योग भी बनने जा रहा है. जिसे गजकेसरी योग कहते हैं. इस योग के बनने से तीन राशि के जातक ऐसे हैं, जिनकी किस्मत चमक सकती है. उनके लिए बहुत ही शुभ समय की शुरुआत होगी, या यूं कहें कि इस राशि के जातक मालामाल भी हो सकते हैं. जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से की आखिर यह गजकेसरी योग कैसे बनता है और किन-किन राशि वालों को लाभ हो सकता है.
बनने जा रहा है गजकेशरी योग: नया साल नई उम्मीद लेकर आता है. जनवरी का महीना चल रहा है और इसी जनवरी के महीने में बस कुछ ही दिन के बाद गजकेसरी योग बनने जा रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 18 जनवरी को गज केसरी राजयोग बनेगा. ये 20 जनवरी को खत्म होगा. ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि गजकेसरी योग तब बनता है. जब एक ही राशि में चंद्रमा और बृहस्पति की युति होती है. तब इस विशेष योग का निर्माण होता है, जिसे गजकेसरी योग कहते हैं.
18 जनवरी को चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे और इसी मेष राशि में गुरु ग्रह पहले से ही मौजूद है. ऐसे में मेष में चंद्रमा और गुरु दोनों की युति बन रही है. जो की 20 जनवरी तक रहेगी. इसलिए 18 जनवरी से 20 जनवरी तक राज केसरी योग का निर्माण होगा. ज्योतिष आचार्य आगे बताते हैं कि जो गजकेसरी योग है, ये बहुत शुभ और फलदाई माना जाता है. इस योग के बनने से लाभ ही लाभ होता है. धन दौलत की प्राप्ति होती है, या यूं कहें की जिन राशियों पर इसका असर होता है उस राशि के जातक मालामाल हो जाते हैं. उनकी किस्मत चमक जाती है.
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि गजकेसरी योग बनने से मेष राशि, मिथुन राशि और सिंह राशि वाले जातकों की किस्मत चमक सकती है, इन्हें लाभ हो सकता है.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को लेकर ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि जो गजकेसरी योग बन रहा है. मेष राशि में ही बन रहा है, इसलिए इस योग के बनने से इस राशि के जातकों को बहुत फायदा होगा. इनके लिए लाभप्रद समय रहेगा. इनका भाग्य साथ देगा. इस राशि के जातक मानसिक शांति महसूस करेंगे. जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ भी हो सकता है. इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. जातक मालामाल भी हो सकते हैं और नौकरी पेशा लोगों को तरक्की मिल सकती है.
साथ ही भाग्य इनका हर जगह साथ देगा, क्वालिटी टाइम व्यतीत करेंगे. दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बाहर जा सकते हैं. जिस काम के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे, नहीं हो रहा था, लेकिन अब गजकेसरी योग बनने के बाद वो काम भी आपके सिद्ध हो सकते हैं. रुके हुए काम में सफलता मिल सकती है. मान सम्मान मिलेगा. परिवार में भी जिस सम्मान की चाहत रखते हैं, वह सम्मान मिलेगा. कुल मिलाकर भाग्य साथ देगा तो सब कुछ अच्छा होग.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो गजकेसरी योग बनने से मिथुन राशि के जातकों के लिए काफी लाभप्रद समय रहेगा. उनकी किस्मत भी उनका साथ देगी, धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. परिवार के साथ बेहतर समय गुजारेंगे. परिवार में एक अच्छा सम्मान मिलेगा. जिस सम्मान की आप लंबे समय से आकांक्षा कर रहे थे. नौकरी के क्षेत्र में यश कीर्ति मिलेगी. भाग्य साथ देगा तो हर जगह आपके काम बनेंगे. कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है, जो आपका टाइम बेहतर बना सकता है. नौकरी में इंक्रीमेंट भी लग सकता है, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, ऐसे युवाओं की तलाश खत्म हो सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए फायदेमंद होगा.
यहां पढ़ें... |
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो गजकेसरी योग बनने से इस राशि के जातकों को भी लाभ ही लाभ होगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं, मतलब इस राशि के जातक भी मालामाल हो सकते हैं. व्यापारी वर्ग की बात करें तो व्यापार में इनको मुनाफा हो सकता है. पिछले लंबे समय से जो परेशानियां चली आ रही हैं, वो परेशानियां खत्म हो सकती हैं. आपके लिए काफी शुभ समय रहेगा. जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. आप नया वाहन खरीद सकते हैं, नौकरी पेशा लोगों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है. जिस लक्ष्य को लेकर आप मेहनत कर रहे हो, उस लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है, या यूं कहे कि गजकेसरी योग के बनने से लंबे समय से जिन परेशानियों से आप गुजर रहे थे, अब आपका अच्छा समय भी शुरू होगा. व्यापार अगर बढ़ाना चाहते हैं तो उसमें भी उन्नति मिलने की संभावना है. कोर्ट कचहरी में जो केस चल रहे हैं, उसमें भी सफलता मिल सकती है, या उसमें कोई हल मिल सकता है. कुल मिलाकर गजकेसरी योग बनने से आपका भाग्य साथ देगा और जब भाग्य आपके साथ होगा तो आपका सब कुछ बेहतर होगा.