उज्जैन। जिले के घट्टिया तहसील के गोयला सोसायटी के उपार्जन केंद्र आजमपुरा में गेहूं की तुलाई नहीं होने को लेकर दूसरे दिन भी किसानों का हंगामा जारी रहा. किसानों को शांत करवाने के लिए मौके पर नायब तहसीलदार लोकेश चौहान पहुंचे. लेकिन उनके साथ भी किसानों की बहस हो गई.
किसानों की शिकायत है कि उन्हें एसएमएस कर के बुलाया जा रहा है. वह 5-6 दिनों से लाइन में लगे हैं, बावजूद इसके केंद्रों में गेहूं को तौला नहीं जा रहा है. बारदाना होने के बाद भी तुलाई में देरी क्यों हो रही है. इस बात को लेकर किसान परेशान हैं और हंगामा कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि अधिकारी उन्हें आश्वासन देते हैं फिर भी तुलाई शुरू नहीं हो रही है, नायब तहसीलदार लोकेश चौहान के समझाने के बाद भी किसानों मे आक्रोश कम नहीं हुआ. जिसे देखते हुए क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय मौके पर पहुंचे और कलेक्टर से बातचीत कर लाइन में लगे किसानों की उपज तुलाई के निर्देश दिए.
विधायक के कलेक्टर से बातचीत करने के बाद तुलाई काम शुरू किया गया, जिसके बाद नायब तहसीलदार ने किसानों को टोकन बांटे और तुलाई करवाने के आदेश सोसायटी प्रबंधन को दिए. तुलाई शुरू होने के बाद किसानों ने हंगामा बंद किया और उनके चेहरों में खुशी देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों किसानों को भरी गर्मी में परेशान किया जा रहा है और तुलवाई का काम पहले शुरू क्यों नहीं किया गया.
घट्टीया विधानसभा के एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार ने कलेक्टर को लिखित में पत्र लिखा था, जिसके बाद 31 मई तक गेहूं खरीदने के आदेश भी जारी कर दिए गए थे. बावजूद इसके उपार्जन केंद्र में मौजूद अधिकारी किसानों के गेहूं खरीदने से आनाकानी कर रहे हैं. जिसकी वजह पता नहीं लग पा रही है.