ETV Bharat / state

Ujjain Congress : कांग्रेस की कई बैठकें होने के बाद भी पार्षद प्रत्याशी के नाम फाइनल करने में पेच - कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के नाम फाइनल करने में पेच

उज्जैन नगर निगम के पार्षदों के नाम को लेकर कांग्रेस में पेच फंसा है. अभी भी 54 वार्डों में नामों की घोषणा नहीं हो सकी है. लगातार बैठकों के बाद भी मामला सुलझ नहीं पा रहा है. कई वार्डों से दो-दो तगड़े दावेदार सामने आने से समस्या है. (Ujjain Congress councilor candidates) (Problem in finalizing councilor candidates)

Ujjain Congress councilor candidates
कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के नाम फाइनल करने में पेच
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 4:51 PM IST

उज्जैन। उज्जैन नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने अपने महापौर पद के प्रत्याशी का नाम पहले ही घोषित कर दिया था. इसके बाद बीजेपी ने महापौर पद के प्रत्याशी का नाम घोषित करने के बाद पार्षदों की सूची भी जारी कर दी थी. अभी तक कांग्रेस 54 वार्डों के प्रत्याशी के नाम फाइनल नहीं कर पाई है. चुनाव प्रभारी की बैठको के दौर के बाद भी कई वार्ड में अभी भी पेच फंसा हुआ है.

देर रात तक लिस्ट आने की संभावना : चुनाव प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस नेत्री नूरी खान, शहर अध्यक्ष रवि राय, विधायक रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल सहित अन्य जिम्मेदारों ने नाम तय कर दिए है, लेकिन कई जगह दो नामों के कारण अब तक स्थिति साफ़ नहीं हो पाई है. हालांकि कांग्रेस की और से शुक्रवार देर रात तक पहली लिस्ट आने का दावा किया गया है. इसमें 12 वार्ड के प्रत्याशियों के नाम तय माने जा रहे हैं.

इन वार्डों में पेच फंसा : कांग्रेस ने महापौर के उम्मीदवार के लिए महेश परमार के नाम की घोषणा बीजेपी से पहले कर दी थी, लेकिन पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए अभी और मंथन होगा. इसके बाद भी उम्मीदवारों के फाइनल किये जाएंगे. दरअसल वार्ड 22 से संचित और माया त्रिवेदी, वार्ड 14 से सलीम कबाड़ी और मुजीब सुपारी, वार्ड 30 से आरिफ और फिरोज, वार्ड 50 में अब तक नाम ही सामने नहीं आये. इन वार्डो में अब तक पेच फसा हुआ है.

MP Mayor Election: ग्वालियर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, सुमन शर्मा का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे दिग्गज नेता

इन नामों पर लगी मुहर :
वार्ड क्रमांक 02 सुधिर सांखला
वार्ड क्रमांक 07 ललित मिणा
वार्ड क्रमांक 08 भगवान खांडेकर
वार्ड क्रमांक 09 सपना जितैंद्र सांखला
वार्ड क्रमांक 12 छोटेलाल मालवीय
वार्ड क्रमांक 15 छाया शंकर परमार
वार्ड क्रमांक 18 रवि राय
वार्ड क्रमांक 39 नाना तिलकर
वार्ड क्रमांक 45 गब्बर कुंवाल
वार्ड क्रमांक 52 सुरेखा वशिष्ठ
वार्ड क्रमांक 53 दीपिका मरमट
वार्ड क्रमांक 54 से कमल चौहान
वार्ड क्रमांक 51 से दीपिका कुशवाह
(Ujjain Congress councilor candidates) (Problem in finalizing councilor candidates)


उज्जैन। उज्जैन नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने अपने महापौर पद के प्रत्याशी का नाम पहले ही घोषित कर दिया था. इसके बाद बीजेपी ने महापौर पद के प्रत्याशी का नाम घोषित करने के बाद पार्षदों की सूची भी जारी कर दी थी. अभी तक कांग्रेस 54 वार्डों के प्रत्याशी के नाम फाइनल नहीं कर पाई है. चुनाव प्रभारी की बैठको के दौर के बाद भी कई वार्ड में अभी भी पेच फंसा हुआ है.

देर रात तक लिस्ट आने की संभावना : चुनाव प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस नेत्री नूरी खान, शहर अध्यक्ष रवि राय, विधायक रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल सहित अन्य जिम्मेदारों ने नाम तय कर दिए है, लेकिन कई जगह दो नामों के कारण अब तक स्थिति साफ़ नहीं हो पाई है. हालांकि कांग्रेस की और से शुक्रवार देर रात तक पहली लिस्ट आने का दावा किया गया है. इसमें 12 वार्ड के प्रत्याशियों के नाम तय माने जा रहे हैं.

इन वार्डों में पेच फंसा : कांग्रेस ने महापौर के उम्मीदवार के लिए महेश परमार के नाम की घोषणा बीजेपी से पहले कर दी थी, लेकिन पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए अभी और मंथन होगा. इसके बाद भी उम्मीदवारों के फाइनल किये जाएंगे. दरअसल वार्ड 22 से संचित और माया त्रिवेदी, वार्ड 14 से सलीम कबाड़ी और मुजीब सुपारी, वार्ड 30 से आरिफ और फिरोज, वार्ड 50 में अब तक नाम ही सामने नहीं आये. इन वार्डो में अब तक पेच फसा हुआ है.

MP Mayor Election: ग्वालियर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, सुमन शर्मा का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे दिग्गज नेता

इन नामों पर लगी मुहर :
वार्ड क्रमांक 02 सुधिर सांखला
वार्ड क्रमांक 07 ललित मिणा
वार्ड क्रमांक 08 भगवान खांडेकर
वार्ड क्रमांक 09 सपना जितैंद्र सांखला
वार्ड क्रमांक 12 छोटेलाल मालवीय
वार्ड क्रमांक 15 छाया शंकर परमार
वार्ड क्रमांक 18 रवि राय
वार्ड क्रमांक 39 नाना तिलकर
वार्ड क्रमांक 45 गब्बर कुंवाल
वार्ड क्रमांक 52 सुरेखा वशिष्ठ
वार्ड क्रमांक 53 दीपिका मरमट
वार्ड क्रमांक 54 से कमल चौहान
वार्ड क्रमांक 51 से दीपिका कुशवाह
(Ujjain Congress councilor candidates) (Problem in finalizing councilor candidates)


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.