ETV Bharat / state

बापू की जयंती पर घर-घर बांटे गए डस्टबिन, लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

उज्जैन के घोंसला गांव में महात्मा गांधी की जयंती पर घर-घर जाकर डस्टबिन का बाटे गए. जबकि गांव के लोगों को स्वच्छता की जानकारी भी दी गई.

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 8:28 AM IST

महात्मा गांधी की जयंती पर घर-घर बांटे डस्टबिन

उज्जैन। जिले के गांव घोंसला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान निर्मल वर्मा मित्र मण्डल ने प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर मित्र मण्डल की और से गांव की सभी दुकानों व घरो में जा कर डस्टबिन बांटा गया.

महात्मा गांधी की जयंती पर घर-घर बाटे डस्टबिन

अभियान का शुभारंभ करते हुए दिनेश वर्मा ने कहा कि मित्र मण्डल की यह महत्वपूर्ण पहल है. लोग गंदगी को जहां-तहां फेंक देते हैं, इससे मुक्ति मिलेगी. इस दौरान लगभग आठ सौ डस्टबिन बांटे गए. स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान के तहत गांधी जयंती के मौके पर निर्मल वर्मा मित्र मण्डल पुरे गाव मे घर घर जाकर डस्टबिन दिये.

वही घर का सभी कचरा घर से दूर फेंकने की अपील की और समझाया कि अगर हमारे आसपास गंदगी व कचरा रहेगा जिससे हमें बीमारियों का खतरा रहता है. इसलिए हम आपको यह डस्टबिन दे रहे हैं इसमें सारा कचरा डालकर दूर फेंके और साफ व स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प करें.

उज्जैन। जिले के गांव घोंसला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान निर्मल वर्मा मित्र मण्डल ने प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर मित्र मण्डल की और से गांव की सभी दुकानों व घरो में जा कर डस्टबिन बांटा गया.

महात्मा गांधी की जयंती पर घर-घर बाटे डस्टबिन

अभियान का शुभारंभ करते हुए दिनेश वर्मा ने कहा कि मित्र मण्डल की यह महत्वपूर्ण पहल है. लोग गंदगी को जहां-तहां फेंक देते हैं, इससे मुक्ति मिलेगी. इस दौरान लगभग आठ सौ डस्टबिन बांटे गए. स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान के तहत गांधी जयंती के मौके पर निर्मल वर्मा मित्र मण्डल पुरे गाव मे घर घर जाकर डस्टबिन दिये.

वही घर का सभी कचरा घर से दूर फेंकने की अपील की और समझाया कि अगर हमारे आसपास गंदगी व कचरा रहेगा जिससे हमें बीमारियों का खतरा रहता है. इसलिए हम आपको यह डस्टबिन दे रहे हैं इसमें सारा कचरा डालकर दूर फेंके और साफ व स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प करें.

Intro:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गांव की की सफाई व घर-घर बाटे डस्टबिनBody:
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बुधवार को उज्जैन जिले के गाव घोंसला में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान निर्मल वर्मा मित्र मण्डल द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। साथ ही साफ-सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए लोगों को भी प्लास्टिक का उपयोग न करने देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने का भी संकल्प लिया गया।Conclusion:
वर्मा मित्र मण्डल ने बांटा डस्टबिन : स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान के तहत गांधी जयंती के मौके पर निर्मल वर्मा मित्र मण्डल की ओर से गांव की सभी दुकानों व घरो जा कर डस्टबिन बांटा गया। इसके पूर्व अभियान का शुभारंभ करते हुए दिनेश वर्मा ने कहा कि मित्र मण्डल की यह महत्वपूर्ण पहल है। लोग गंदगी को जहां-तहां फेंक देते हैं, इससे मुक्ति मिलेगी। इस दौरान लगभग आठ सौ डस्टबिन बाटे गए। वही पुरे गाव मे घर घर जाकर डस्टबिन दिये वही निर्मल वर्मा मित्र मडल व्दारा घर का सभी कचरा घर से दूर फेंकने की अपील की और समझाया कि अगर हमारे आसपास गंदगी व कचरा रहेगा जिस जिससे हमें बीमारियों का खतरा रहता है इसलिए हम आपको यह डस्टबिन दे रहे हैं इसमें सारा कचरा डालकर से दूर ठेके और साफ व स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प करें इस कार्यक्रम में गाव के वरिष्ट नागरिक नाथुलाल परमार , भाजापा के वरिष्ट कार्यक्रता मदन साखला , पंचायत सदस्य किशोर शर्मा , अशोक पोरवाल ,रामनारायण सोनी , बालाराम गुजराती मागुसिह राजपुत , व वर्मा मित्र मंडल के सभी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.