उज्जैन। जिले के गांव घोंसला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान निर्मल वर्मा मित्र मण्डल ने प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर मित्र मण्डल की और से गांव की सभी दुकानों व घरो में जा कर डस्टबिन बांटा गया.
अभियान का शुभारंभ करते हुए दिनेश वर्मा ने कहा कि मित्र मण्डल की यह महत्वपूर्ण पहल है. लोग गंदगी को जहां-तहां फेंक देते हैं, इससे मुक्ति मिलेगी. इस दौरान लगभग आठ सौ डस्टबिन बांटे गए. स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान के तहत गांधी जयंती के मौके पर निर्मल वर्मा मित्र मण्डल पुरे गाव मे घर घर जाकर डस्टबिन दिये.
वही घर का सभी कचरा घर से दूर फेंकने की अपील की और समझाया कि अगर हमारे आसपास गंदगी व कचरा रहेगा जिससे हमें बीमारियों का खतरा रहता है. इसलिए हम आपको यह डस्टबिन दे रहे हैं इसमें सारा कचरा डालकर दूर फेंके और साफ व स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प करें.