ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के दरबार से हुई दीपोत्सव की शुरुआत,दर्शन करने दूर-दूर से पहुंचे भक्त

दीपावली की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से की गई. इस मौके पर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया.

मनमोहक सजा बाबा महाकाल का दरबार
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 10:27 AM IST

उज्जैन। देश में मनाए जाने वाले दीपावली पर्व की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से हुई.लोगों की मान्यता है कि सदियों से दीपावली बाबा महाकाल के दरबार से शुरु की जाती है. इस मौके पर बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार किया गया. बाबा के मनमोहक रूप को देखने के लिए दूर- दूर से भक्तगण पहुंच रहे हैं. इस दौरान बाबा को 56 भोग भी लगाए गए.

मनमोहक सजा बाबा महाकाल का दरबार


हल्दी उबटन से किया गया श्रृंगार


दीपावली के मौके पर बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार किया गया. सुबह 4 बजे बाबा को हल्दी केसर जैसे सुगांधित पदार्थों से उबटन लगाया गया. जिसके बाद भगवान को सुगंधित द्रव्यों से स्नान कराया गया. सोने-चांदी के आभूषण धारण कराने के बाद बाबा महाकाल को नवीन वस्त्र पहनाए गए.


भस्म आरती में दिखा अद्भुत रूप

दीपावली के मौके पर बाबा की विशेष भस्म आरती की गई. आरती में मंदिर के पुजारियों ने गर्भगृह में फुलझड़ी जलाकर दीपोत्सव को शुरुआत की. जग-मग होती फुलझड़ियों की रोशनी से बाबा महाकाल की शोभा और चमक दोगुनी हो गई. इस दौरान बाबा को 56 भोग भी लगाए गए.


मंदिर परिसर में की गई आतिशबाजी


बाबा की पूजन अर्चन के बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और पुजारियों ने फुलझाड़ी और तरह- तरह की आतिशबाजी करके खुशियां मनाई.


जगमगा उठा मंदिर


बाबा महाकाल के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिर परिसर में तरह-तरह की विद्युत लाइटिंग की गई है .जिसे देखकर दूर से भक्त आकर्षित हो रहे हैं. इस तरह का नजारा दीपोत्सव के पर्व पर हर साल देखने मिलता है.

उज्जैन। देश में मनाए जाने वाले दीपावली पर्व की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से हुई.लोगों की मान्यता है कि सदियों से दीपावली बाबा महाकाल के दरबार से शुरु की जाती है. इस मौके पर बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार किया गया. बाबा के मनमोहक रूप को देखने के लिए दूर- दूर से भक्तगण पहुंच रहे हैं. इस दौरान बाबा को 56 भोग भी लगाए गए.

मनमोहक सजा बाबा महाकाल का दरबार


हल्दी उबटन से किया गया श्रृंगार


दीपावली के मौके पर बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार किया गया. सुबह 4 बजे बाबा को हल्दी केसर जैसे सुगांधित पदार्थों से उबटन लगाया गया. जिसके बाद भगवान को सुगंधित द्रव्यों से स्नान कराया गया. सोने-चांदी के आभूषण धारण कराने के बाद बाबा महाकाल को नवीन वस्त्र पहनाए गए.


भस्म आरती में दिखा अद्भुत रूप

दीपावली के मौके पर बाबा की विशेष भस्म आरती की गई. आरती में मंदिर के पुजारियों ने गर्भगृह में फुलझड़ी जलाकर दीपोत्सव को शुरुआत की. जग-मग होती फुलझड़ियों की रोशनी से बाबा महाकाल की शोभा और चमक दोगुनी हो गई. इस दौरान बाबा को 56 भोग भी लगाए गए.


मंदिर परिसर में की गई आतिशबाजी


बाबा की पूजन अर्चन के बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और पुजारियों ने फुलझाड़ी और तरह- तरह की आतिशबाजी करके खुशियां मनाई.


जगमगा उठा मंदिर


बाबा महाकाल के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिर परिसर में तरह-तरह की विद्युत लाइटिंग की गई है .जिसे देखकर दूर से भक्त आकर्षित हो रहे हैं. इस तरह का नजारा दीपोत्सव के पर्व पर हर साल देखने मिलता है.

Intro:उज्जैन महाकाल मंदिर में दिवाली का अद्भुत नजारा ,, गर्भ गृह में फुलझड़िया जलाकर मनाई दीवाली . 56 भोग का अन्न कूट भी लगा , रूप चौदस पर बाबा को हल्दी का उपटन
देश भर में सबसे पहले दिवाली मनाई जाने की परम्परा




Body:उज्जैन देश भर में मनाये जाने वाले दीपावली पर्व की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से हुई . अनादिकाल से परम्परा चली आ रही है की कोई भी त्यौहार हो सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज दीपावली पर्व पर आज बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल के मंदिर में अल सुबह होने वाली भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह में फुलझड़िया चलाकर पण्डे पुजारियों ने बाबा महाकाल के साथ दीवाली मनाई.वंही अन्न कूट भी लगाया गया ।

Conclusion:उज्जैन आज दीपावली पर्व पर महाकाल मंदिर में बनायीं गयी दीवाली ।. मंदिर में शिव लिंग क्षरण को ध्यान में रखते हुए प्रतीकात्म फुलझड़ियां जला कर दीपावली पर्व की शुरुवात की । रूप चौदस भी होने के कारण भगवन शिव को हल्दी का उपटन लगाया गया और जल से स्नान कराने के बाद अद्भुत शृंगार भी किया गया। पंचामृत अभिषेक पूजन के बाद आज सबसे पहले बाबा महाकाल का मनमोहक श्रंगार किया गया. साथ ही 5 6 भोग का अन्नकूट भी बाबा को लगाया गया । इसके बाद भस्म आरती में बाबा महाकाल के साथ दीवाली मनाई गयी. जिसमे मंदिर के गर्भ गृह में भस्म आरती के दौरान ही फुलझड़ी के साथ दीपावली पर्व की शुरुवात हो गयी . इस दौरान बाबा महाकाल के आँगन में होने वाली दीवाली का नजारा देखने हजारो की संख्या में श्रद्धालू पहुचे.बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से महाकाल मंदिर पंहुचे . महाकाल के साथ दीपवाली का पर्व बनाकर श्रद्धालु निहाल हो गए . मंदिर परिसर में भी पण्डे पुजारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने दीपवाली पर्व की शुरुआत महकाल मंदिर से की



बाइट---महेेेश पुजारी (महाकाल मंंदीर)
बाइट --- श्रद्धालु
बाइट--- श्रद्धालु
Wt ajay patwa
Last Updated : Oct 27, 2019, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.