ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के लिए भक्तों में ऐसी श्रद्धा... - महाकाल मंदिर को चढ़ोत्तरी

भगवान के प्रति श्रद्धालुओं में भक्ति की कोई सीमा नहीं होती. उज्जैन में एक श्रद्धालु ने बाबा महाकाल के लिए चांदी से बना हाथों का कड़ा और त्रिशूल दान किया है. कड़े का वजन लगभग डेढ किलो है, वहीं त्रिशूल 1 किलो का है.

devotee offered silver bracelet to the Mahakal temple
महाकाल के लिए श्रद्धा
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 11:00 AM IST

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर की लीला अपरंपार है. बाबा के भक्त देश में ही नहीं विश्व भर में भी हैं. हर रोज हजारों किलोमीटर की यात्रा कर भक्त बाबा के दर्शन के लिए लालायित रहते हैं. वह बाबा के चरणों में लाखों करोड़ों रुपए का दान कर जाते हैं. इसी तरह छिंदवाड़ा से आए श्रद्धालु परिवार ने मनोकामना पूरी होने पर मंदिर समिति को बाबा के लिए चांदी का त्रिशूल दान किया और खुद को भाग्यशाली माना.

त्रिसूल और कड़ा किया भेंट

भक्त ने बाबा को लगभग एक किलो वजन का त्रिशूल और लगभग डेढ़ किलो के कड़े भेंट किए. सौंसर जिला छिंदवाड़ा के भक्त चेतन सिंह चौहान व उत्तम कारोकार भगवान की सेवा में 987 ग्राम चांदी का त्रिशूल भेंट किया. वहीं शैतानबाई राधाकिशन ने 1450 ग्राम चांदी के कड़े महाकालेश्वर को अर्पित किए हैं. कोठार शाखा के महंत काकडे ने विधिवत रसीद प्रदान कर महाकाल मंदिर की ओर से धन्यवाद अर्पित किया है.

devotee offered silver bracelet to the Mahakal temple
चांदी त्रिशूल

इससे पहले गौशाल के लिए जमीन की थी दान

ज्ञात रहे पिछले दिनों बड़नगर रोड सतीथ आश्रम में निवासरत किसान संत ने 14 बीघा खेती की खड़ी फसल बाबा के दर्शन लाभकर मंदिर समिति को गौशाला के लिए दान कर दी थी. वहीं श्रद्धालु आए दिन मनोकामना पूर्ण होने पर सोने, चांदी के छत्र त्रिशूल, कड़ा, मुकुट आदि बाबा के लिए मंदिर समिति को दान करते हैं.

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर की लीला अपरंपार है. बाबा के भक्त देश में ही नहीं विश्व भर में भी हैं. हर रोज हजारों किलोमीटर की यात्रा कर भक्त बाबा के दर्शन के लिए लालायित रहते हैं. वह बाबा के चरणों में लाखों करोड़ों रुपए का दान कर जाते हैं. इसी तरह छिंदवाड़ा से आए श्रद्धालु परिवार ने मनोकामना पूरी होने पर मंदिर समिति को बाबा के लिए चांदी का त्रिशूल दान किया और खुद को भाग्यशाली माना.

त्रिसूल और कड़ा किया भेंट

भक्त ने बाबा को लगभग एक किलो वजन का त्रिशूल और लगभग डेढ़ किलो के कड़े भेंट किए. सौंसर जिला छिंदवाड़ा के भक्त चेतन सिंह चौहान व उत्तम कारोकार भगवान की सेवा में 987 ग्राम चांदी का त्रिशूल भेंट किया. वहीं शैतानबाई राधाकिशन ने 1450 ग्राम चांदी के कड़े महाकालेश्वर को अर्पित किए हैं. कोठार शाखा के महंत काकडे ने विधिवत रसीद प्रदान कर महाकाल मंदिर की ओर से धन्यवाद अर्पित किया है.

devotee offered silver bracelet to the Mahakal temple
चांदी त्रिशूल

इससे पहले गौशाल के लिए जमीन की थी दान

ज्ञात रहे पिछले दिनों बड़नगर रोड सतीथ आश्रम में निवासरत किसान संत ने 14 बीघा खेती की खड़ी फसल बाबा के दर्शन लाभकर मंदिर समिति को गौशाला के लिए दान कर दी थी. वहीं श्रद्धालु आए दिन मनोकामना पूर्ण होने पर सोने, चांदी के छत्र त्रिशूल, कड़ा, मुकुट आदि बाबा के लिए मंदिर समिति को दान करते हैं.

Last Updated : Feb 9, 2021, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.