उज्जैन। बैंक मैनेजर की पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिस वक्त महिला ने आत्मघाती कदम उठाया, उस समय परिजन पास ही किसी शादी समारोह में गए हुए थे. जैसे ही परिवार वाले घर लौटे, तो महिला ने दरवाजा नहीं खोला. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो महिला फांसी के फंदे पर झूली हुई मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
महिला का पति भोपाल के एसबीआई बैंक में डिप्टी मैनेजर है. पुलिस के मुताबिक सोना बी, पति आरिफ हुसैन मंसूरी, पिंजारा निवासी ने दोपहर 2 बजे अपने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि, कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक, मृतका दो दिन पूर्व शनिवार को ही भोपाल से नागदा अपने ससुराल लौटी थी. मृतका मूल रुप से गांव खजुरी रुंडा तहसील गरोठ जिला मंदसौर की रहने वाली थी, जिसका विवाह 25 अप्रैल 2015 को आरिफ से हुआ था. मृतक का एक तीन साल का बेटा भी है.
नागदा नायब तहसीलदार सनोली पटवा के शहर में नहीं होने पर उन्हेल नायब तहसीलदार को बुलाया गया. कानून के तहत यदि शादी के सात वर्ष के दरमियान कोई महिला आत्महत्या या आत्महत्या का प्रयास करती है, तो जांच के लिए किसी महिला सक्षम अधिकारी को बुलाया जाता है.