ETV Bharat / state

Remidicivir crisis: इंजेक्शन लेने निजी मेडिकल स्टोर पर उमड़ी भीड़ - उज्जैन में रेमडेसिविर इंजेक्शन

एमपी के उज्जैन में रविवार को एक निजी मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलने की सूचना पर मेडिकल स्टोर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लॉकडाउन के बावजूद भीड़ जमा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया.

crowd on medical store
रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भीड़
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:37 PM IST

उज्जैन। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश भर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की एकाएक डिमांड बढ़ गयी, जिसके बाद उज्जैन ही नहीं प्रदेश भर से रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म हो गए. आज जैसे ही आम लोगों को खबर लगी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन शहर के कुछ चुनिंदा मेडिकल पर मिलने लगे हैं. इसके बाद लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने निकल पड़े, देखते ही देखते चामुंडा माता मंदिर के पास एक निजी मेडिकल स्टोर पर भीड़ जमा हो गयी. भीड़ को देख पुलिस भी वंहा पंहुच गयी. पुलिस ने भीड़ को समझाकर वहां से हटाया.

लॉकडाउन के बावजूद भीड़ जमा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया.

मेडिकल संचालक ने बताई मजबूरी
मेडिकल संचालक पंकज माहेश्वरी से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन लेने वाले अधीक लोग हैं जबकि शनिवार को 24 इंजेक्शन आये थे और रविवार को सात ही इंजेक्शन मिले हैं. उन्होंने कहा कि सात इंजेक्शन हैं और लेने वाले करीब 70 लोग हैं. ऐसे में सभी को कैसे इंजेक्शन मिल पाएंगे. उन्होंने बताया कि सही आंकड़ा तो नहीं मालूम लेकिन रविवार को लगभग 218 इंजेक्शन पूरे जिले भर में आये हैं.

सीधे अस्पतालों में पहुंचेगी रेमडेसिविर, सरकार ने 5 हज़ार डोज भेजे

बता दें कि इंजेक्शन की मारा-मारी और बढ़ते संक्रमण के चलते शनिवार को प्रदेश के चिकित्सक शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कुछ महत्वपुर्ण निर्णय साझा किए. उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन कोई जीवन रक्षक नहीं है. इसके बाद भी कई मौते हो रही हैं. ऐसे में लोग इसे जबरदस्ती नहीं खरीदें.

उज्जैन। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश भर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की एकाएक डिमांड बढ़ गयी, जिसके बाद उज्जैन ही नहीं प्रदेश भर से रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म हो गए. आज जैसे ही आम लोगों को खबर लगी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन शहर के कुछ चुनिंदा मेडिकल पर मिलने लगे हैं. इसके बाद लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने निकल पड़े, देखते ही देखते चामुंडा माता मंदिर के पास एक निजी मेडिकल स्टोर पर भीड़ जमा हो गयी. भीड़ को देख पुलिस भी वंहा पंहुच गयी. पुलिस ने भीड़ को समझाकर वहां से हटाया.

लॉकडाउन के बावजूद भीड़ जमा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया.

मेडिकल संचालक ने बताई मजबूरी
मेडिकल संचालक पंकज माहेश्वरी से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन लेने वाले अधीक लोग हैं जबकि शनिवार को 24 इंजेक्शन आये थे और रविवार को सात ही इंजेक्शन मिले हैं. उन्होंने कहा कि सात इंजेक्शन हैं और लेने वाले करीब 70 लोग हैं. ऐसे में सभी को कैसे इंजेक्शन मिल पाएंगे. उन्होंने बताया कि सही आंकड़ा तो नहीं मालूम लेकिन रविवार को लगभग 218 इंजेक्शन पूरे जिले भर में आये हैं.

सीधे अस्पतालों में पहुंचेगी रेमडेसिविर, सरकार ने 5 हज़ार डोज भेजे

बता दें कि इंजेक्शन की मारा-मारी और बढ़ते संक्रमण के चलते शनिवार को प्रदेश के चिकित्सक शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कुछ महत्वपुर्ण निर्णय साझा किए. उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन कोई जीवन रक्षक नहीं है. इसके बाद भी कई मौते हो रही हैं. ऐसे में लोग इसे जबरदस्ती नहीं खरीदें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.