उज्जैन। इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी नवग्रह शनि मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपियों से 81,000 रुपए नगद बरामद किए हैं.
नवग्रह शनि मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर की पेटियों को चुरा लिया था. वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था. पुलिस ने वारदात के 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
ASP नीरज पांडे ने बताया कि पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.