ETV Bharat / state

उज्जैन में कोरोना फाइटर की मौत, सदमे में पत्नी ने भी तोड़ा दम

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 8:52 PM IST

उज्जैन में एक और कोरोना फाइटर की मौत हो गई, स्वास्थ्यकर्मी का आरडी गार्गी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. वहीं पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

Death of a health worker
स्वास्थ्य कर्मी की मौत

उज्जैन। शहर में आज एक और कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई, स्वास्थ्यकर्मी आरडी गार्गी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पति की मौत की खबर सुन पत्नी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

उज्जैन के खेड़ा खजुरिया में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी शहर के रेड जोन में ड्यूटी कर रहे थे, मृतक स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भोजन बांटने का काम करता था. पिछले 10 दिनों से वो खाना बांट रहे थे. इस बीच बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें आरडी गार्गी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई.

पति की मौत की खबर सुन उनकी पत्नी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. सीएमएचओ डॉ. अनुसूइया गवाली ने बताया कि फिलहाल अभी तो यहां पता चला है कि स्वास्थ्यकर्मी की भी संभावित हार्ट अटैक से ही मौत हुई है, जबकि उनकी पत्नी की भी हार्ट फेल होने की खबर है. उनका कहना है कि दोनों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

उज्जैन। शहर में आज एक और कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई, स्वास्थ्यकर्मी आरडी गार्गी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पति की मौत की खबर सुन पत्नी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

उज्जैन के खेड़ा खजुरिया में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी शहर के रेड जोन में ड्यूटी कर रहे थे, मृतक स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भोजन बांटने का काम करता था. पिछले 10 दिनों से वो खाना बांट रहे थे. इस बीच बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें आरडी गार्गी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई.

पति की मौत की खबर सुन उनकी पत्नी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. सीएमएचओ डॉ. अनुसूइया गवाली ने बताया कि फिलहाल अभी तो यहां पता चला है कि स्वास्थ्यकर्मी की भी संभावित हार्ट अटैक से ही मौत हुई है, जबकि उनकी पत्नी की भी हार्ट फेल होने की खबर है. उनका कहना है कि दोनों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

Last Updated : Apr 26, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.