उज्जैन। प्रदेश के साथ-साथ जिले में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है. इसी के चलते जिला प्रशासन मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रहा है. तराना में विगत दिनों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अब कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर फिर से सख्त नज़र आ रहा है.
मास्क नहीं पहना तो भरना पड़ेगा जुर्माना
मंगलवार सुबह महिदपुर नाके के पास चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां बिना मास्क के घर से निकलने वालों का चालान काटा गया. साथ ही बुजुर्गों और महिलाओं को समझाइश भी दी जा रही है. कुल मिलाकर अब प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से उज्जैन के आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीज़ों के मिलने के भी कई मामले सामने आए हैं. पहले दिनों लोगों को रोको-टोको अभियान और डोंडी पीटकर समझाया गया. वहीं मंगलवार को तराना नगर परिषद और तराना राजस्व अधिकारियों ने चालानी कार्रवाई की.
धार में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 22 संदिग्ध व्यक्ति कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 122
वहीं इस कार्रवाई में तहसीलदार डीके वर्मा, नगर परिषद सीएमओ, तराना थाना की टीम ने मोर्चा संभालते हुए स्थानीय महिदपुर नाके पर आने जाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है.