उज्जैन। जिले के चिमनीगंज थाने में एक महिला ने अपने तलाकशुदा पति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोपी पति शाजापुर जिले के कालापीपल थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. जिसके बाद आरोपी आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी सूचना शाजापुर कंट्रोल रूम को दी गई है.
2016 में दिया था तलाक
एसपी सविता सुहाने ने बताया कि जिले के मित्र नगर आगर रोड क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने कालापीपल थाने में पदस्थ आरक्षक इदरीस खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है. साल 2010 में मुस्लिम रीति रिवाज से महिला का आरोपी के साथ निकाह हुआ था. जिसके बाद दो बच्चे हुए और वर्ष 2016 में आरोपी ने महिला को मौखिक रूप से तलाक दे दिया. वहीं उसने शाजापुर की दूसरी महिला से निकाह भी कर लिया.
बच्चों से मिलने के बहाने पहुंचा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी 1 सितम्बर की शाम बच्चों से मिलने के बहाने पहली पत्नी के घर गया था. जहां देर रात हो जाने पर उसने रात घर पर ही गुजारने की बात कही. इसी दौरान आरोपी ने पानी में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे महिला को उल्टियां हुईं और वह बेसुध भी हो गई. मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया.
दी जान से मारने की धमकी
सुबह महिला ने आरोपी को पुलिस में शिकायत की बात कही तो उसने महिला को जान से मारने की धमकी देकर घर के सारे कपड़े धुलवाये और सबूत मिटाकर भाग गया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने चिमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की सूचना शाजापुर कंट्रोलरूम को भी दे दी गई है. आरक्षक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शाजापुर पुलिस ही करेगी.