उज्जैन। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल आंजना और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग के नेतृत्व में अम्बेडकर चौक से तहसील प्रांगण तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला लेकर आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही बेंगलुरु में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी से की गई अभद्रता और कांग्रेस विधायकों को कैद करने के विरोध में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला जलाया.
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सिंधिया के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई. कांग्रेस का कहना है कि जिस सरकार को समर्थन प्राप्त है, जिसके द्वारा जनहित में कार्य किये जा रहे थे, कर्जा माफी, बिजली बिल आदि योजना चल रही थी. वहां सिंधिया ने अपने निजी स्वार्थ के लिए सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की. जिसकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घोर निंदा की गई और जय जय कमलनाथ के नारे भी लगाए गए.