ETV Bharat / state

उज्जैन पहुंचे जीतू पटवारी, बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, बोले-कांग्रेस में खत्म हुई गुटबाजी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 6:00 PM IST

Jitu Worshiped in Mahakal Temple: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी मंगलवार को उज्जैन पहुंचे. जहां महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना कर जीतू पटवारी ने आशीर्वाद लिया. इस दौरान पार्टी की गुटबाजी पर भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया.

Jitu worshiped in Mahakal temple
उज्जैन पहुंचे जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने बाबा महाकाल की पूजा की

उज्जैन। कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को कांग्रेस आला कमान ने उन्हें मध्य प्रदेश की नई जिम्मेदारी दी है. जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को जीतू पटवारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ महाकाल नगरी पहुंचे. जहां पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया. कार्यकर्ताओं द्वारा अंदर जाने की कोशिश में महाकाल लोक के नगाड़ा गेट के कांच टूट गए. इस दौरान जीतू पटवारी ने पार्टी की गुटबाजी पर भी बयान दिया.

Jitu worshiped in Mahakal temple
ई कार्ट चला कर मंदिर पहुंचे जीतू पटवारी

महाकाल के दर पर पहुंचे जीतू पटवारी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर से बाई रोड उज्जैन पहुंचे. जहां जीतू पटवारी महाकाल लोक के गेट से खुद ई कार्ट चला कर मंदिर तक पहुंचे. महाकाल मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी धोती सोला पहने हुए थे. उन्होंने पहले नंदी हॉल से बाबा को दंडवत किया. इसके बाद गर्भ गृह की चौखट पर बैठ गए. यहां पुजारियों ने मंत्रोच्चार कर उनसे बाबा की पूजा अभिषेक करवाया.

धक्का-मुक्की में टूटा कांच: खास बात यह है कि महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान जीतू पटवारी के साथ बड़ी संख्या में समर्थक घुस गए. जिसके कारण हुई धक्का-मुक्की से नगाड़ा द्वार का कांच फूट गया. इस पर मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि 'नंदी हॉल में सिर्फ 20 लोगों की अनुमति थी. बावजूद भीड़ के घुसने से घटना हुई है. इसलिए सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

Jitu worshiped in Mahakal temple
गर्भ गृह के द्वार से पूजा करते जीतू पटवारी

यहां पढ़ें...

जीतू बोले कांग्रेस में नहीं गुटबाजी: वहीं महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि 'सौभाग्य की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री महाकाल की नगरी से हैं, लेकिन भाजपा ने चुनाव से पहले लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए, दो करोड़ लोगों को रोजगार व किसान की उपज के दाम बढ़ाने सहित कई वादे अपने घोषणा पत्र में किए थे, वह उन्हें पूरा करना चाहिए. वहीं कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर पटवारी ने कि पार्टी में अब कोई गुटबाजी नहीं हैं. हालांकि पटवारी ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए.

जीतू पटवारी ने बाबा महाकाल की पूजा की

उज्जैन। कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को कांग्रेस आला कमान ने उन्हें मध्य प्रदेश की नई जिम्मेदारी दी है. जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को जीतू पटवारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ महाकाल नगरी पहुंचे. जहां पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया. कार्यकर्ताओं द्वारा अंदर जाने की कोशिश में महाकाल लोक के नगाड़ा गेट के कांच टूट गए. इस दौरान जीतू पटवारी ने पार्टी की गुटबाजी पर भी बयान दिया.

Jitu worshiped in Mahakal temple
ई कार्ट चला कर मंदिर पहुंचे जीतू पटवारी

महाकाल के दर पर पहुंचे जीतू पटवारी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर से बाई रोड उज्जैन पहुंचे. जहां जीतू पटवारी महाकाल लोक के गेट से खुद ई कार्ट चला कर मंदिर तक पहुंचे. महाकाल मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी धोती सोला पहने हुए थे. उन्होंने पहले नंदी हॉल से बाबा को दंडवत किया. इसके बाद गर्भ गृह की चौखट पर बैठ गए. यहां पुजारियों ने मंत्रोच्चार कर उनसे बाबा की पूजा अभिषेक करवाया.

धक्का-मुक्की में टूटा कांच: खास बात यह है कि महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान जीतू पटवारी के साथ बड़ी संख्या में समर्थक घुस गए. जिसके कारण हुई धक्का-मुक्की से नगाड़ा द्वार का कांच फूट गया. इस पर मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि 'नंदी हॉल में सिर्फ 20 लोगों की अनुमति थी. बावजूद भीड़ के घुसने से घटना हुई है. इसलिए सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं. मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

Jitu worshiped in Mahakal temple
गर्भ गृह के द्वार से पूजा करते जीतू पटवारी

यहां पढ़ें...

जीतू बोले कांग्रेस में नहीं गुटबाजी: वहीं महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि 'सौभाग्य की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री महाकाल की नगरी से हैं, लेकिन भाजपा ने चुनाव से पहले लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए, दो करोड़ लोगों को रोजगार व किसान की उपज के दाम बढ़ाने सहित कई वादे अपने घोषणा पत्र में किए थे, वह उन्हें पूरा करना चाहिए. वहीं कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर पटवारी ने कि पार्टी में अब कोई गुटबाजी नहीं हैं. हालांकि पटवारी ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए.

Last Updated : Dec 19, 2023, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.