ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने की 18 विभागों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक, जरूरी दिशा निर्देश भी दिए

उज्जैन में कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने 18 विभागों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:54 PM IST

Congress MLA has reviewed the meeting
कांग्रेस विधायक ने की समीक्षा बैठक

उज्जैन। नागदा खाचरौद में कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने 18 विभागों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्य में अनदेखी या विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिन विभागों के विकास कार्य और योजनाओं के लक्ष्य अपूर्ण हैं या अप्रारंभ है उनकी जांच कर तत्काल जनहित में चालू कराई जाए.

कांग्रेस विधायक ने की समीक्षा बैठक

विधायक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के चलते शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं के अभिभावकों पर शिक्षण शुल्क का दबाव नहीं बनाया जाए. वहीं शासन की छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित ना रहे. वहीं खाचरौद के पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में सरेआम चल रहे अवैध जुआ, सट्टा, हाजरवर्ली, गांजा, स्मैक और अवैध शराब आदि पर तत्काल रोक लगाई जाए.

वहीं वन विभाग के अधिकारी और एसडीएम खाचरौद-नागदा को निर्देश दिए गए कि क्षेत्र के कृषकों की फसल को नील गायों द्वारा हानि पहुंचाई जा रही है. शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाए. विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कमल सोलंकी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में कोरोना की रेंडम सैंपलिंग के कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि कोरोना जैसी महामारी पर रोकथाम लग सके.

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग खाचरौद-नागदा को निर्देशित किया कि शासन की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और लाडली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य को बढ़ाते हुए शीघ्र पूर्ण किया जाए. समीक्षा बैठक में नागदा-खाचरौद एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

उज्जैन। नागदा खाचरौद में कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने 18 विभागों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्य में अनदेखी या विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिन विभागों के विकास कार्य और योजनाओं के लक्ष्य अपूर्ण हैं या अप्रारंभ है उनकी जांच कर तत्काल जनहित में चालू कराई जाए.

कांग्रेस विधायक ने की समीक्षा बैठक

विधायक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के चलते शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं के अभिभावकों पर शिक्षण शुल्क का दबाव नहीं बनाया जाए. वहीं शासन की छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित ना रहे. वहीं खाचरौद के पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में सरेआम चल रहे अवैध जुआ, सट्टा, हाजरवर्ली, गांजा, स्मैक और अवैध शराब आदि पर तत्काल रोक लगाई जाए.

वहीं वन विभाग के अधिकारी और एसडीएम खाचरौद-नागदा को निर्देश दिए गए कि क्षेत्र के कृषकों की फसल को नील गायों द्वारा हानि पहुंचाई जा रही है. शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाए. विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कमल सोलंकी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में कोरोना की रेंडम सैंपलिंग के कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि कोरोना जैसी महामारी पर रोकथाम लग सके.

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग खाचरौद-नागदा को निर्देशित किया कि शासन की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और लाडली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य को बढ़ाते हुए शीघ्र पूर्ण किया जाए. समीक्षा बैठक में नागदा-खाचरौद एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.