उज्जैन। जिले के नागदा में सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार दोपहर नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के नेता नगर पालिका कार्यालय के सामने बैठकर विरोध स्वरूप थाली बजाते नजर आए.
इस दौरान नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर शहर की सफाई व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की. साथ ही 7 दिन में व्यवस्था नहीं सुधारने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
नगर की सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, आवारा मवेशियों का जमावड़ा, कचरा गाड़ियों में भ्रष्टाचार, स्ट्रीट लाइटों में लेटलतीफी व कई क्षेत्रों में गंदे पानी के भराव को लेकर एवं समस्त वार्डों की साफ-सफाई के निराकरण हेतु नागदा शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी कांग्रेस जनों को साथ में लेकर नगर पालिका परिषद का घेराव किया गया. इस पर समस्याओं के निराकरण के लिए तहसीलदार द्वारा 7 दिन का समय मांगा गया है.