उज्जैन। जिले में बढ़ रहे corona महामारी को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. उज्जैन के महिदपुर में कलेक्टर आशीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल और विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ मिलकर क्षेत्र में निरीक्षण किया.
जायजा लेकर अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
कलेक्टर जांच करने के दौरान क्षेत्र के विश्राम गृह पहुंचे. वहां उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों से स्थिति की जानकारी हासिल की और हर चुनौती से निपटने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद उन्होंने शासकीय चिकित्सालय के कोविड आइसोलेशन वार्ड का बाहर से निरीक्षण किया. वहां मौजुद चिकित्सा अधिकारी डॉ नितिन आचार्य एवं कोविड वार्ड में सेवा दे रहे स्टाफ से जानकारी ली. इसके बाद वे अस्पताल परिसर में घूमकर प्रसूति वार्ड और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए .
काफी मुश्किल वक्त है, संभल कर चलने की जरूरत- कलेक्टर
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर का बड़े शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभाव दिखाई दे रहा है. यह काफी मुश्किल वक्त है, हमें संभल कर चलने की जरूरत है. उन्होंने एसडीएम केसी ठाकुर, बीएमओ डॉ मनीष उथरा एवं डॉ नितिन आचार्य को निर्देश दिए कि इस बीमारी के लिए जो भी दवाइयां आवश्यक हो उन्हें तत्काल खरीदें, जिला मुख्यालय इसमें पूरा सहयोग देगा . कलेक्टर ने कहा कि सरकार की तरफ से चिकित्सा के क्षेत्र में जिला मुख्यालय को भरपूर सहयोग मिल रहा है .
महिदपुर के अस्पताल में वेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी- कलेक्टर
अस्पताल की जायजा लेते हुए कलेक्टर ने वहां की वेडों की सुविधा को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि महिदपुर के शासकीय चिकित्सालय में वर्तमान में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में 20 बेड की सुविधा है. जिला मुख्यालय से ऑक्सीजन व कंसंट्रेटर की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराकर अति शीघ्र 30-40 बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
वर्दी से हमदर्दी! करणी सेना ने उज्जैन एसपी को सौंपा एक लाख का चेक
कोरोना को रोकने के लिए टीम कर रही है घर-खर सर्वे
कलेक्टर ने कोरोना मुक्त अभियान के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हमारी टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. साथ ही सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों को सर्वे टीम को तत्काल बगैर जांच के दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है . उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि घर-घर सर्वे का काम पूरी मेहनत व ईमानदारी से करना है. जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कर ही हम कोरोना महामारी की चेन को तोड़ सकेंगे. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल, एसडीएम केसी ठाकुर, एसडीओपी आरके राय, तहसीलदार विनोद शर्मा, थाना प्रभारी दिनेश भोजक अन्य उपस्थित रहे.