उज्जैन। एक बार फिर जिला अस्पताल की घोर लापरवाही व सीएमएचओ की अनदेखी सामने आई है. जहां कड़कड़ाती ठंड में मरीज को जमीन पर लिटा कर गंदगी में उनका इलाज किया जा रहा है.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है किस तरह उज्जैन संभाग के सबसे बड़े जिला अस्पताल में गंदगी पसरी है. गंदगी में मरीजों का इलाज किया जा है, वहीं प्रदेश में जहां कपकपाने वाली ठंड पड़ रही है, ऐसे में मरीजों को बेड भी नसीब नहीं है, मजबूरी में मरीज जमीन पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर हैं. मरीज का गंदगी में जमीन पर लेटकर इलाज कराने का वीडियो सामने आया है.
वहीं औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम जगदीश मेहर की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को निलंबित कर दिया. इससे पहले भी जिला अस्पताल में लापरवाही के दो बड़े मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें दो बार मरीज जिला अस्पताल की लिफ्ट में फंस चुके हैं. मरीजों को बड़ी मुश्किल से लिफ्ट से बाहर निकाला गया था. वहीं