उज्जैन। नागदा चंबल नदी में बने आस्था का प्रतीक मां चामुंडा मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया है, यहां तक कि मंदिर का गुम्बज भी थोड़ा सा दिख रहा है. बारिश के चलते शहर से गुजर रहे नाले आदि भी उफान पर हैं.
उज्जैन के नागदा मे लगातार बारिश का दौर जारी है. यहां पिछले दो दिनों से लागातार बारिश हो रही है, बारिश के चलते चंबल नदी में स्थित मां चामुंडा मंदिर जलमग्न हो गई. चम्बल नदी पर बनी छोटी पुलिया पूरी तरह पानी मे डूब चुकी है.
नागदा मेंं लगातार बारिश के चलते प्रशासन सतर्क हो गया है. नाले के समीप बने मकानों और डूब में आने वाले क्षेत्र पर विशेष निगरानी बनाए हुए हैं. चम्बल नदी पैदल पुल के दोनों और बेरिगेट लगा कर वहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है. छोटी पुलिया से किसी को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है.