उज्जैन। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर, लुटेरी गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गैंग के सदस्य गुजरात में फरारी काट रहे हैं. इसके तत्काल बाद साइबर टीम की मदद से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और जिसके बाद सभी आरोपियों को उज्जैन लेकर आया गया. जहां पुलिस ने प्रेस कांफ्रेस के कई खुलासे किए और अपराधियों के पूर्व में भी कई थानों में रिकॉर्ड की लिस्ट भी पेश की. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल और बैग जब्त किया है. पुलिस अन्य मामलों में भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बैग लूटने का किया था प्रयास
28 जनवरी 2021 को फरियादी जय संत के साथ बैग लूटने का प्रयास किया गया था. जिसकी रिपोर्ट पर माधव नगर थाने में धारा 393 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान आरोपी उज्ज्वल धीर उर्फ हातिम को सेठी नगर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी से जब पूछताछ की गई, तो उसने उनके अन्य साथियों के नाम बताएं, जिसमें अश्विन और चंचल, विकास और राहुल के निवासी उज्जैन के नाम आए और इन्हीं के साथ अपराध को अंजाम दिया गया. आरोपियों की तलाशी और पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी घटना के बाद गुजरात फरार हो गए था. जिस पर एसपी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई और साइबर टीम के साथ टीम को गुजरात भेजा गया. गांधीनगर से आरोपियों को गिरफ्तार कर उज्जैन लेकर आया गया. आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना को अंजाम देना कबूला. पकड़े गए बदमाशों ने मोबाइल लूट की घटना को भी स्वीकार किया है.
दिन दहाड़े महिला के गले से लूटी चेन
लूट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में कुल पांच आरोपी हैं, जिनके नाम राहुल सूर्यवंशी, चंचल सूर्यवंशी, विकास उर्फ छोटा, प्रतीक और कुलदीप के नाम सामने आए हैं. एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि नानाखेड़ा थाना पुलिस को एक ऐसी लुटेरी गैंग का पता चला है कि जिसमें खुलासा किया है कि गैंग महिलाओं को शिकार बनाती थी. मोबाइल पर हाथ मार कर वारदात को अंजाम देती थी. सूचना मिली थी कुछ आरोपी गुजरात के गांधी नगर में हैं, इन्हें साइबर टीम की मदद से पकड़ा गया है. उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी है. जिले में के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं, फिलहाल पुलिस पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना जता रही है.