उज्जैन। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह के निर्देश पर एंटी माफिया के तहत कार्रवाई की जा रही है. उज्जैन के बेगम बाग में नगर निगम और पुलिस के संयुक्त अमले ने गांजा तस्कर सोहेल के अवैध मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस को परिजनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को संभाला. पुलिस के मुताबिक बदमाश सोहेल पर दो बार जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है, उस पर 12 से ज्यादा मामले दर्ज है.
आरोपी पर दर्ज है 20 से ज्यादा संगीन
सीएसपी आरके नेगी ने बताया कि महाकाल थाना क्षेत्र में सोहेल का मकान अवैध था और वह जिला बदर का उल्लंघन कर चुका है. सोहेल रासुका का भी अपराधी है, सोहेल पर करीब 20 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज हैं. सीएसपी के मुताबिक सोहेल अमानक स्तर के मामलों में अपराधी है, जिसमें जुआ, सट्टा, अड़ी बजी, चाकूबाजी जैसे मामलों में भी अपराधी रह चुका है.
जबलपुर में सड़े कीड़े लगे हुए बेसन और सिंघाड़े के आटे से बन रहा था नमकीन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के तमाम जिला कलेक्टर व अधिकारी, निगमायुक्त, एसपी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भू-माफिया, गुंडा, बदमाश के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.