उज्जैन। बीजेपी ने किसानों की समस्या को लेकर खेत धरने का आयोजन किया. इसी कार्यक्रम में सांसद विधायक महापौर के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी फाजलपुरा गेट के पास धरना दिया गया. प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से ही किसानों की उपेक्षा कर रही थी. भाजपा प्रदेश सरकार किसान विरोधी बता रही हैं
प्रदेश में चल रहे खेत धरना को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. भाजपा के इस धरने में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मीना जोनवाल और पार्टी के कई कार्यकर्ता बैठे थे. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कांग्रेसी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही किसानों की उपेक्षा के आरोप मंच से लगाए.