उज्जैन। जिले के थाना माधव नगर क्षेत्र में वर्दी को शर्मसार करता एक मामला सामने आया. बीएड की छात्रा ने ट्रैफिक हवलदार पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी हवलदार के खिलाफ 376 के प्रकरण दर्ज कर लिया. छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ आरोपी ने 2 साल तक नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया. लेकिन सूत्रों की मानें तो कहानी इसके विपरीत है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
- क्या है पूरा मामला कुंदन
दरअसल शाजापुर निवासी छात्रा देवास के एक कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है. छात्रा उज्जैन थाना माधव नगर क्षेत्र में किराए से रहती है. जिसकी दोस्ती कुछ सालों पहले होमगार्ड के जवान कुंदन से हुई. दोस्ती इतनी बढ़ गई कि दोनों के साथ रहने लगे. लेकिन युवती ने अचानक आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखवाई है कि दूर के रिश्तेदार के कारण उसकी दोस्ती कुंदन हुई थी. एक दिन जब तबीयत खराब हुई तो कुंदन मुझे कमरे पर ले गया और वहां मुझे उसने नशीला पदार्थ दवाई में डालकर दिया. जिसके बाद उसने मेरे साथ गलत काम किया. मेरी आपत्तिजनक तस्वीर भी खींच ली. जिसको लेकर अक्सर वह मुझे ब्लैकमेल करता रहा. जब मैंने परेशान होकर किराए वाला कमरा बदल दिया, तो कुंदन वहां भी आ गया. 25 फरवरी को कुंदन मेरे कमरे में शराब पीकर जबरन घुसा मेरे साथ ज्यादती की.
नाबालिक को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, ट्रक से बिस्किट छोड़ सिगरेट ले उड़े चोर
- सूत्रों की माने तो कहानी बिल्कुल विपरीत
जानकारी के मुताबिक कुंदन और छात्रा लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. कुंदन युवती से शादी करना चाहता था लेकिन युवती ने कुंदन से एक कमरा खरीद कर उसके नाम करवाने की डिमांड कर रखी थी. दोनों के बीच लड़ाई हुई बात बंद हो गई कुंदन के घरवालों ने उसका कहीं और रिश्ता तय कर दिया. जिससे नाराज युवती ने कहानी बनाई और 376 में कुंदन के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करवा दिया. अब पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच में जुटी हुई है.