उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में स्थित राम मंदिर के पास एक दुकान में बदमाशों के द्वारा आग लगाते एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसके बाद और एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दुकान संचालक और आग लगाने वालों के बीच मारपीट हो रही है.
यह है पूरा मामले:- तोड़फोड़ के बाद बदमाशों ने दुकान में लगाई आग, CCTV में कैद वारदात
उज्जैन महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम मंदिर के पास एक दुकान में देर रात बदमाश सन्नी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर तोड़- फोड़ कर आग लगा दी थी. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. मंगलवार को एक और वीडियो सामने आया है, जो विवाद शुरू होने के समय का है. जिसमें दुकान संचालक और आरोपियों के बीच मारपीट हो रही है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया था और सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.