उमरिया। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ कोरोना वॉलेंटियर्स, समाज सेवियों के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहनें भी आगे आ रही हैं.जो घर-घर घूमकर किल कोरोना अभियान की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में दे रही है.
कोरोना को हराने के लिए आगे आ रही हैं आशा बहनें
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर हर कोशिश कर रहा है. एक ओर आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं डुगडुगी बजाकर या दीवार लेखन कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.ग्रामीण क्षेत्रों में आशा बहनें और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर दस्तक दे कर घर में सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रस्त लोगों की जानकारी इक्ट्टा कर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल भेज रहे है.
एमपी में कम हुए कोविड के मामले, CM ने स्वास्थ्य कर्मियों का जताया आभार
घर-घर जा की जा रही जांच
ग्राम हर्रई और बिजौरी में थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए भी एक टीम गठित की जा रही है. होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों को दवाओं और किट पहुंचाने के साथ ही संक्रमण से बचने के उपाय बता रहीं हैं.